प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा 25 को गैरीसन ग्राउंड में 



भाजपा कार्यकर्ता घर-घर हल्दी चांवल से देंगे आमंत्रण
जबलपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर आगमन रविवार 25 नवम्बर 2018 को होगा। श्री मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में गैरीसन ग्राउंड में विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष जी.एस.ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित करने के लिये आज शुक्रवार 23 नबंवर को कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर हल्दी चांवल देंगे और सभा में आने के लिये निवेदन करेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गईं।