भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 15 अक्टूबर को सांवेर, कन्नौद एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सांवेर पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे सांवेर से कन्नौद पहुँचकर रथसभा, 3 बजे कन्नौद से खातेगांव पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। 5 बजे खातेगांव से भोपाल के लिए रवाना होंगे।