भोपाल। प्रदेश के सहकारिता एवं गैस राहत राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग ने श्री कमलनाथ की बातों को बेबुनियाद और झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने कहा है कि श्री कमलनाथ यह अच्छी तरह जानते हैं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार नहीं बना सकती, इसलिए झूठ बोलने में जाता क्या है ?
श्री कमलनाथ क्या यह बता सकते हैं कि पेट्रोल, डीजल के दाम उनकी सरकार में रहते क्यों नहीं घटाए गए ? उनकी ही सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम 34-35 रूपए से बढ़ाकर 78 से 80 रूपए के बीच कर दिए थे। क्या श्री कमलनाथ यह बता सकते हैं कि उनकी सरकार ने मध्यप्रदेश में डाकूओं का साम्राज्य समाप्त क्यों नहीं किया ? क्या उनके अंदर यह स्वीकार करने की नैतिक साहस है कि जो डाकू उनकी सरकार के दौरान मध्यप्रदेश में पनपे थे उनका सर्वानाश शिवराजसिंह जी की सरकार ने किया। शायद इतनी नैतिकता रोज नया झूठ बोलने वाले श्री कमलनाथ के पास बची नहीं है। अच्छा होगा वे अपनी उम्र और ओहदे का लिहाज करते हुए अपनी बयानबाजी में शालीनता और मर्यादाओं का ध्यान रखें।