जोबट की विशाल आमसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
आदिवासियों पर चल रहे मामले वापस लेगी सरकार
जोबट। आदिवासी बंधुओं की उन्नति हो और इस अंचल का और भी विकास हो सके, इसके लिए हमने तय किया है कि सभी आदिवासी ग्रामों में आदिवासी जनजाति सभाओं का गठन किया जाएगा। ये ग्राम सभाएं ही गांवों में विकास के सारे काम करेंगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को अलीराजपुर जिले के जोबट में एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस सभा का आयोजन मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार को अलीराजपुर-झाबुआ जिले में पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोबट में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया। सभा में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी आदिवासी गांवों में आदिवासी जनजाति सभाओं का गठन किया जाएगा और ये सभाएं ही विकास के काम देखेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी गांवों की रेत, गिट्टी और पत्थर के उत्खनन के अधिकार भी इन पंचायतों को दे दिए जाएंगे, ताकि उन्हें मिलने वाला पैसा इन गांवों के विकास में ही लगे। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों के लिए गांव में पुलिस नहीं आएगी और जन अधिकार सभा गांव के झगड़े गांव में ही निपटायेगी। गरीब आदिवासी अपना जीवन शांति और चैन से बिता सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि जिन आदिवासी भाई-बहनों पर छोटे मोटे मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें वापस ले लिया जाए।
कांग्रेस ने आदिवासियों को छला
मुख्यमंत्री ने जोबट में आयोजित सभा में कहा कि आदिवासी हमारी संस्कृति के संवाहक है। आदिवासी भाषा हमारी ताकत है। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को छला है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने का काम इन कांग्रेसियों ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी लोकगीत, भाषा और संस्कृति को सहेजने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हर गरीब आदिवासी को पक्का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आवास योजना चलाई है। इस योजना के तहत 2022 तक हर आदिवासी को झोपड़ी की जगह पक्का मकान मिलेगा।
आवो मामा के साथ सेल्फी लइला
अलीराजपुर जिले से आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा जब झाबुआ जिले में पहुंची, तो राणापुर जनपद के ग्राम बन में मुख्यमंत्री रथ से उतर गए। मुख्यमंत्री रथ से उतरकर प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही धन्नी पति रामसिंह के घर जा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री जी परिवार के सभी लोगों से मिले। धन्नी के पति रामसिंह ने जब मुख्यमंत्री से सेल्फी के लिए आग्रह किया, तो मुख्यमंत्री ने हामी भर दी। इस पर रामसिंह का चेहरा खुशी से खिल उठा। वह उत्साहित होते हुए परिवार के सभी लोगों को पुकारने लगे- आवो मामा के साथ सेल्फी लइला।