‘अटलजी अमर रहे’ के नारों के बीच वाजपेयी की अस्थियां नर्मदा में विसर्जित

भोपाल। ‘अटल बिहारी अमर रहें’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को शनिवार को होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी में विसर्जित किया गया। दिवंगत नेता स्व. अटलजी का अस्थि कलश लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शनिवार शाम को होशंगाबाद के सेठानी घाट पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दिवंगत नेता की अस्थियों को विधिवत नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया। अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

                मध्यप्रदेश से स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के संबंधों को देखते हुए प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया। नर्मदा नदी, होशंगाबाद को जाने वाली अस्थि कलश यात्रा शनिवार दोपहर में भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना हुई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

गूंजता रहा ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटलजी का नाम रहेगा’ का नारा

                फूलों से सजे वाहन पर स्व. अटलजी का अस्थि कलश लेकर यात्रा मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी होते हुए होशंगाबाद पहुंची। करीब 70 किलोमीटर की इस अस्थि कलश यात्रा की लोगों ने जगह-जगह आगवानी की। रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांवों में सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। सड़क के किनारे स्थित मकानों की छतों और इमारतों पर भी लोग अस्थिकलश यात्रा को देखने के लिए बारिश में खड़े रहे। रास्ते भर ‘अटल बिहारी अमर रहें’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटलजी का नाम रहेगा’ के नारे गूंजते रहे। हर जगह लोगों ने अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

संभागीय कार्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

                दिवंगत नेता भारत रत्न स्व. अटलजी का अस्थि कलश शनिवार शाम को होशंगाबाद पहुंचा। नर्मदा में अस्थि विसर्जन से पहले अस्थि कलश होशंगाबाद में संभागीय भाजपा कार्यालय में रखा गया। यहां उपस्थित वरिष्ठ नेता श्री सरताज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद श्री उदयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री श्री मधुकर राव हर्णे, प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री विजयपाल सिंह, निगम अध्यक्ष श्री शिव चौबे, श्री राजेन्द्र सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहाँ से अस्थि कलश यात्रा सतरस्ता, जयस्तंभ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक, सुभाष चौक होते हुए सेठानी घाट के लिए रवाना हुई। रास्ते में जगह-जगह बनाए गए मंचों से लोगों ने अपने प्रिय नेता स्व. अटलजी को श्रद्धांजलि दी। यात्रा जब सेठानी घाट पहुंची तो समूचा घाट ‘अटलजी अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा। अस्थि कलश को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं स्थानीय नेता मोटर बोट से नर्मदा नदी की बीच धार के लिए रवाना हुए। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दिवंगत नेता स्व. अटलजी की अस्थियों को विसर्जित किया गया।