भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के 29 और 30 अगस्त के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। यह संशोधन इस प्रकार है –
29 अगस्त को श्री चौहान प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहंुचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे जैसीनगर से रहली पहुँचकर मंचसभा, 3 बजे रहली से रहली चांदपुर, कोपरा होते हुए देवरी में मंचसभा, 4.40 बजे देवरी से गौरझामर पहुँचकर रथसभा, 05.05 बजे गौरझामर से बरकोटी तिगड्डा पहुँचकर रथसभा, 5.35 बजे बरकोटी तिगड्डा से सुरखी पहुँचकर रथसभा तथा 7 बजे सुरखी से चितौरा, बीरखेड़ी गुरू, बम्होरी तिगड्डा, पथरिया जाट होते हुए सागर पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम सागर में करेंगे।
30 अगस्त मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 9 बजे सागर के प्रतिष्ठित नागरिकों से भेंट करेंगे। 9.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। सागर से हेलीकाप्टर द्वारा 11.30 बजे पृथ्वीपुर पहुँचकर मंचसभा, 1.30 बजे पृथ्वीपुर से मढ़िया, बिरौरा, सकेरा भडारन, घिसल्ली पट्टा से जेवरा तिगेला पहुँचकर रथसभा, 2 बजे जेवरा तिगेला से लिधोरा पहुँचकर रथसभा, 3 बजे लिधोरा से इशोन, सतगंुवा, मुहारा, बैरवारा होते हुए जतारा पहुँचकर मंचसभा, 5 बजे जतारा से माची तिगेला, पिपरट, कदवां, करमोरा, जरूआ, चक्कागोई (बावनबैर) होते हुए खरगापुर पहुँचकर मंचसभा, 6.15 बजे खरगापुर से भेलसी होते हुए बल्देवगढ़ में रथसभा, 7 बजे बल्देवगढ़ से अहार तिगेला होते हुए दरयावनगर में रथसभा 8 बजे दरयावनगर से पपावनी, घजरई, हजूरीनगर होते हुए टीकमगढ़ पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में करेंगे।