भोपाल। जन-जन की श्रद्धा केंद्र पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे दिल्ली से अस्थि कलश लेकर वायु मार्ग से रवाना होंगे। अस्थि कलश को स्टेट हेंगर से सीधे श्रद्धांजलि सभा स्थल लाल परेड ग्राउंड ले जाया जाएगा। जहां अटलजी की स्मृति में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा के बाद कलश भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखे जाएंगे। तद्पश्चात् उन्हें विभिन्न नदियों में अस्थि विसर्जन के लिए रवाना किया जाएगा।