प्रदेश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों मे स्वच्छता ही सेवा अभियान शनिवार से शुरू हुआ। इसके तहत स्वच्छता के कार्य किये गये।
भोपाल के वार्ड नं. 5 लालघाटी में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और सफाई कामगारों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलने वाले स्वच्छता अभियान में मैं प्रतिदिन शामिल रहूँगा। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चैहान, पार्षद श्री मनोज राठौर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। 12 नंबर स्टाप पर आयोजित स्वच्छता अभियान में सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, पार्षद बाबूलाल यादव, पार्षद सुषमा बबीसा, पार्षद संतोष हिरवे, पार्षद मोनू गोहल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा एवं मल्टी में रहने वाले समस्त लोग उपस्थित थे।