महात्मा गांधी की भावना थी कि स्वच्छता ही सेवा है – श्री राकेश सिंह

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने आज जबलपुर में स्वच्छता अभियान शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा के निकट सफाई अभियान में भाग लिया।

       श्री राकेश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की भावना थी कि स्वच्छता ही सेवा है और स्वच्छता के बारे में उनके विचारों को प्रत्येक देशवासी जानता है। हमारी भारतीय संस्कृति में भी यह माना गया है कि जहां स्वच्छता रहती है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है। यह दुनिया में पहली बार हुआ होगा कि किसी देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐसे संवेदनशील विषय को छुआ जो देश की आवश्यक्ता थी और न केवल छुआ, बल्कि उस विषय पर आगे बढकर हुए स्वयं पहल करते हुए पूरे देश के लोगों को यह संदेश दिया कि सारे लोग एकजुट होकर इस अभियान में जुड़ें। इसका परिणाम हम देख रहे हैं। देश के कोने कोने के लोग इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले चाहे वह धार्मिक क्षेत्रों में कार्य करते हों या फिर सामाजिक संगठन हों, सारे लोग स्वच्छता की आवश्यकता को महसूस करते हुए इस अभियान के साथ में जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इस अभियान की शुरूआत हो रही है और आज से लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती तक प्रतिदिन यह स्वच्छता का कार्यक्रम किसी न किसी रूप में चलेगा।

                इस अवसर पर महापौर डॉ. स्वाती गोडबोले, विधायक श्री अंचल सोनकर, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, श्री धीरज पटैरिया, भारत सिंह यादव, नगर महामंत्री संदीप जैन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।