भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे देश मे आज स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी भोपाल द्वारा 12 नंबर मल्टी अरेरा कॉलोनी में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया। जिसमें माननीय सांसद श्री आलोक संजर जी ने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’’ प्रधानमंत्री जी की जी का सपना है और समस्त भाजपा इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, पार्षद बाबूलाल यादब, पार्षद सुषमा बबीसा, पार्षद संतोष हिरवे, पार्षद मोनू गोहल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा एवं मल्टी में रहने वाले समस्त लोग उपस्थित थे ।