प्रधानमंत्री की प्रेरणा पर इंदौर में रेलवे स्टेशन पर चला सफाई अभियान

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने की घोषणा की गई है। इंदौर प्रवास के दौरान एक दिन पूर्व ही उन्होंने बोहरा समाज के कार्यक्रम में इंदौर की सफाई व्यवस्था की सराहना की थी। मोदी जी के इसी अभियान के तहत शनिवार को इंदौर के रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चला जिसमें रेलवे के तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने न केवल स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली बल्कि हाथों में झाड़ू थाम कर स्टेशन परिसर की साफ सफाई भी की।
आज सुबह रेलवे स्टेशन पर लगने जा रहा था यहां के तमाम अधिकारी कर्मचारी हाथों में झाड़ू लिए परिसर की सफाई कर रहे थे और लोगों से भी अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दे रहे थे आने वाले यात्री भी इस अभियान को देख कर खुश रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इंदौर में पूरे देश मे स्वछता करने की अपील की गई थी। इसी के चलते इंदौर के रेलवे स्टेशन पर एनजीओ और रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन प्रागण में सफाई अभियान चलाया और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी ली। यह अभियान सतत जारी रहेगा।