भाजपा के लोग ही विकास करा सकते है इस बात को लोगो ने समझा-श्रीमती सुमित्रा महाजन

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा अध्यीक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने संयुक्तय रूप से किया सांवेर की महत्वरपूर्ण सडक का भूमिपूजन
कांग्रेस सांवेर में जो 70 साल में नही कर सकी वो हमने ०४ सालो में कर दिखाया- डॉ. राजेश सोनकर
इन्दौर। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, जिला महामंत्री श्री सुखलाल मंसारे एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री मुकेश जरिया ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम पालकांकरि या में आज दोपहर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन (ताईजी) एवं विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने बीबीखेडी से राजोदा होकर इन्दौर-उज्जैन मार्ग तक निर्मित होने वाली सडक का भूमिपूजन किया इस सडक की लागत 1547.92 लाख रूपये एवं लम्बासई 30.10 किलोमीटर एवं इस सडक से लगभग 35 गांवो के लगभग 30 हजार लोग लाभांवित होंगे, इस सडक के निर्माण से किसानो को अपनी फसल की उपज, उर्वरक, पशु आहार, इत्या0दि लाने ले जाने में सुविधा हो जायेगी, भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि सांवेर में वर्षो से पिछडेपन के कलंक को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धो दिया है, आज सांवेर विकास की अग्रिम पंक्ति में खडा है, ये सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों की सोच का परिणाम है, आदरणीय ताईजी व मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से विगत 4 सालो में सांवेर में 125 से अधिक सडको का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिनमें से कुछ सडके पूर्णता की ओर है एवं कुछ निर्माणाधीन है, इसी प्रकार 20 से अधिक पुल-पुलियाओं का कार्य किया जा रहा है। जनता कांग्रेस के लगभग 70 साल के शासनकाल में किये गये विकास कार्यो का लेखा-जोखा देखे एवं भाजपा सरकार द्वारा विगत साढे चार वर्षो में किये गये विकास कार्यो के बहीखाते का अध्ययन करें तो स्वात ही समझ में आ जाता है, कि भाजपा सरकार ने सांवेर को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा कर दिया है।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यखक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन (ताईजी) ने महती सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब केन्द्र  और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब भी हम अधिकारियों  के पास जा-जाकर छोटे-छोटे एवं बडे-बडे विकास कार्यो के प्रस्ताव लेकर अधिकारियों के पास जाते थे इस बात को लोगो ने समझा की ये भारतीय जनता पार्टी के लोग ही है जो विकास करवा सकते है, इसलिए पहले उन्होंने राज्य में फिर केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई और हम अपने दायित्वो को विकास के माध्यम से पुरा कर रहे है। इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के रहवासियों को सीधे देवास जिले से कनेक्टिविटी मिल जायेगी। यह सड़क ग्राम बीबीखेड़ी से प्रारंभ होकर ग्राम रतनखेड़ी, पिपल्याकायस्थ, पालांकरिया, बालोदा टाकुन, धतुरिया, बघाना, मेरखेड़ी, कटक्या, ब्राम्हणखेड़ी, राजोदा से इन्दौर-उज्जैन राजकीय राजमार्ग तक निर्मित की जायेगी। इस सड़क के निर्मित हो जाने से इस क्षेत्र के ग्रामवासियों की इन्दौर तहसील होकर सीधे देवास जिले से कनेक्टिविटी हो जायेगी क्योकि इन्दौर-उज्जैन मार्ग स्थित ग्राम तराना से व्यासखेड़ी मार्ग का निर्माण भी पूर्ण होने को है, जो व्यासखेड़ी से खातीपिपल्या होकर सीधे सेमल्या चाउ, टिनोनिया होकर देवास पहुंचता है इसके बाद सेमल्या चाउ से आगे सीधे ग्राम तिल्लौर होकर खण्डवा रोड़ भी बिना शहर की भीड़-भाड़ में प्रवेश किये शहर के बाहर-बाहर पहुंचा जा सकेगा। यह पुरा मार्ग इन्दौर शहर के समानांतर एक रिंग रोड़ का भी कार्य करेगा। जिससे ग्रामवासियों को इन्दौर शहर में नही आना पड़ेगा, जिससे शहर में ग्रामीण यातायात भी कम होगा। इस मार्ग के निर्माण से ग्रामवासियों का लगभग 40-50 कि.मी. का चक्कर बचेगा । इस सडक के बनने से सैकड़ो किसानो के खेतो तक पहुंचने का मार्ग भी सुगम एवं पक्की0 सड़क का हो जायेगा। जिससे उन्हें अपनी उपज, उर्वरक, पशु आहार तथा घास इत्यादि लाने- लेजाने में भी सुविधा होगी वहीं उनका 04 तहसीलो (बागली, इन्दौर, सांवेर एवं देपालपुर) तक आवागमन सुगम हो जायेगा। विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने सांवेर विधानसभा का पिछले साढ़े चार साल के अल्प कार्यकाल में कायाकल्प कर अब तक 125 से अधिक सड़के एवं 20 से अधिक बड़े ब्रिजो को स्वीकृत कराकर सांवेर विधानसभा में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है।
कार्यक्रम की अध्यंक्षता विधायक डॉ. राजेश सोनकर, विशेष अतिथि नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यएक्ष श्री देवराजसिंह परिहार, अतिथि जनपद अध्ययक्ष श्री भगवान परमार, रंजनसिंह चौहान (वकिल साहब), उमरावसिंह मौर्य, अंतरसिंह दयाल, दयाराम चौधरी,सुरेशसिंह धनखेडी, श्रीमती सीमा दिलीप राठौर, श्रीमती अनिता मुकेश जाधव, सरपंच श्रीमती बबीताबाई जसवंतसिंह जाधव सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता एवं नेतागण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।