– खरगोन, भीकनगांव, महेश्वर, सनावद में होंगे कवि सम्मेलन
खरगोन। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के प्रथम मासिक श्राद्ध पर उन्हें काव्यांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी। 16 सितंबर को खरगोन, भीकनगांव, महेश्वर, सनावद में एक शाम अटलजी के नाम काव्य निशा आयोजित होगी जिसमें प्रदेश के ख्यातनाम कवि रचनापाठ करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया 16 सितंबर को रात्रि आठ बजे टाउन हाल खरगोन में जिलाध्यक्ष परसराम चौहान की अध्यक्षता में एक शाम अटलजी के नाम आयोजन होगा। इसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि डॉ. शंभूसिंह मनहर खरगोन रहेंगे। अतुल ज्वाला इंदौर, डॉ. प्रेरणा ठाकरे नीमच, डॉ. रश्मि किरण नरसिंहपुर, मुकेश मासुम देवास, कृष्णपालसिंह राजपूत इगरिया काव्यपाठ करेंगे। इस दौरान सीसीबी जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल महाजन, जिला महामंत्री राजेंद्र राठौर, नपाध्यक्ष विपिन गौर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार भीकनगांव में आयोजित कवि सम्मेलन में के सुत्रधार सुनील गाइड तराना रहेंगे व नरेंद्र नरवैत्री उज्जैन, डॉ. अनीता मुकाती धार व दीपक पगारे बड़वाह रचना पाठ करेंगे। इसी प्रकार महेश्वर व सनावद में भी आयोजन होंगे।