‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा चलाया जाएगा – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे देश में ‘ स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा’ चलाया जाएगा। मैं खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा।

पीएम ने कहा कि आज यहां दाऊदी बोहरा समाज और मध्यप्रदेश के सभी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात करने आया हूं। आपमें से कई लोग व्यापार से जुड़े हैं, नियम और कायदे में रहते हुए व्यापार कैसे किया जाता है, आपने इसकी सीख दी है। इमानदारी, सच्चाई और निष्ठा के साथ व्यापार कैसे चलता है आप सबने इसे साबित किया है। देश का व्यापारी और कारोबारी अर्थव्यवस्था की रीढ है। वो देश में रोज़गार पैदा करने वाली महत्वपूर्ण ईकाई है उसको जितना प्रोत्साहन संभव है दिया जा रहा है। लेकिन ये भी सच है कि पांचों अंगुलियां एक समान नहीं होतीं। हमारे बीच से ही ऐसे लोग निकलते हैं जो छल को ही कारोबार मानते है। बीते 4 वर्षों में सरकार ये साफ संदेश देने में सफल हुई है कि जो भी हो वो नियमों के दायरे में हो।

दुनिया में जिस प्रकार प्राचीन भारत की चमक थी, आज न्यू इंडिया को वो सम्मान देने का सौभाग्य हमें मिला है। देश के नव निर्माण के लिए हम निरंतर मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे, इसी विश्वास के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं।