सिंगरौली/सीधी। आप लोगों की बची हुई समस्याओं की जानकारी मुझे हैं। मैं आपके लिए और बेहतर करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए मुझे आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद चाहिए। यह बात रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सिंगरौली और सीधी जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित विभिन्न सभाओं में स्थानीय लोगों से कही। उन्होंने कांग्रेस को क्षेत्र और प्रदेश के विकास के प्रति उदासीन रहने पर फटकार भी लगाई।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को सिंगरौली जिले के चितरंगी से शुरू हुई। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चितरंगी पहुंचे। हेलीपेड पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री एक जुलूस के रूप में सभा स्थल के लिए रवाना हुए। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए चैथी बार विजय के लिए आशीर्वाद मांगा।
कांग्रेस ने विकास के लिए कुछ नहीं किया
मुख्यमंत्री ने चितरंगी में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विकास के प्रति उदासीनता को लेकर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से यहां कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन इस दौरान विकास के मामले में क्षेत्र उपेक्षित रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। इस बीच जब कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने और मौखिक रूप से समस्याएं बताने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि मुझे आपकी समस्याओं की जानकारी है। मैं इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास भी करूंगा, लेकिन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार भाजपा का विधायक चाहिए। गौरतलब है कि चितरंगी और सिंहावल दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में फिलहाल कांग्रेस के विधायक हैं।
लोगों ने हाथ उठाकर दिया अपना समर्थन
सिहावल विधानसभा क्षेत्र के मायापुर में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। यहां लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्हांेने लोगों से इस बार भाजपा को जिताने के लिए कहा। क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन मांगते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब की सेवा के लिए मैं हाजिर हूं। आप लोगों की बेहतरी के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा, लेकिन इसके लिए हमें आपका समर्थन और आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी का विधायक होगा, तो वह हर जगह, हर मंच पर क्षेत्र के विकास की बात रख सकेगा और उस पर कार्रवाई भी होगी। मुख्यमंत्री ने जब इस बार क्षेत्र से भाजपा का विधायक चुने जाने की बात कही, तो सभा में उपस्थित लोगों ने अपने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री के प्रति समर्थन जताया। सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के ही देवगांव में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार भाजपा को जिताने के लिए अपना आशीर्वाद दें।
मुख्यमंत्री के कान में कहने लगी वृद्धा
चितरंगी से शुरू हुआ मुख्यमंत्री के स्वागत का सिलसिला पूरी यात्रा में चलता रहा। कहीं लोग मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंचकर उनका स्वागत करने की कोशिश करते, तो कहीं मकानों की छतों से फूल बरसाते। अमिलिया में तो मुख्यमंत्री का रथ जब आगे बढ़ गया, तो कई लोगों ने उनका स्वागत करने के लिए रथ के पीछे दौड़ लगा दी। मायापुर में स्वागत करने वालों की भीड़ में मौजूद एक वृद्ध महिला पर जब मुख्यमंत्री की नजर पड़ी, तो उन्होंने उसे गला लगा लिया। इसके बाद वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री के कान में स्नेहवश कुछ कहा और खुश होकर वापस चली गई।