मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री की अगवानी
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वान्ह इंदौर पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी की।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद श्री राकेश सिंह, महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह और पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री राजेश सोनकर, श्री मनोज पटेल, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मेन्दोला, सुश्री ऊषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह रघुवंशी तथा अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।