भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 15 से 17 सितंबर तक नरसिंहपुर, राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिलों में रहेगी।
15 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकाप्टर द्वारा प्रातः 11.15 बजे गाडरवारा पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे गाडरवारा से तेन्दूखेड़ा में मंचसभा, 2.30 बजे तेन्दूखेड़ा से राजमार्ग आगमन पर रथसभा, 3.15 बजे राजमार्ग से बरमान पहुँचकर रथसभा, 4 बजे बरमान से करेली पहुँचकर रथसभा, 4.45 बजे करेली से नरसिंहपुर पहुँचकर मंचसभा, 7 बजे नरसिंहपुर से करकबेल (गोटेगांव) में विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप 8.30 बजे करकबेल से गोटेगांव पहुँचकर रोड शो में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे।
16 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकाप्टर द्वारा नरसिंहगढ़ पहुँचकर प्रातः 11.15 बजे मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1.15 बजे नरसिंहगढ़ से सारंगपुर पहुँचकर मंचसभा, 2.30 बजे सारंगपुर से बेरछा में मंचसभा, 3.30 बजे बेरछा से रन्थभवर में रथ सभा, 4 बजे रन्थभवर से कुलमन खेड़ी पहुँचकर स्वागत, 4.15 बजे कुलमन खेड़ी से कालीसिंध में रथसभा, 4.45 बजे कालीसिंध से देवला बिहार में रथसभा, 5.15 बजे देवला बिहार से बोलाई पहुँचकर रथसभा, 5.45 बजे बोलाई से टीटोडी खेड़ा में स्वागत, 6 बजे टीटोडी खेड़ा से अकोदिया में मंचसभा, 7 बजे अकोदिया से रानी बडोद में स्वागत, 7.15 बजे रानी बडोद से हड़लाय कला जोड़ में स्वागत, 7.30 बजे हडलाय कला से निवालिया जोड में स्वागत, 7.45 बजे निवालिया जोड से देवगूलर जोड में स्वागत, 8 बजे देवगूलर से मोरटाकेवडी में स्वागत, 8.15 बजे मोरटाकेवडी से पोलायकलां में मंचसभा, 9.15 बजे पोलायकलां से पगरावद में रथसभा, 9.45 बजे परागवद कला से अवंतीपुर बडोदिया में रथसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। रात्रि विश्राम शाजापुर में करेंगे।
17 सितंबर को मुख्यमंत्री जी प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा घट्टिया पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। आप 1 बजे घट्टिया से माकडोन में मंचसभा, 2.30 बजे माकडोन से भोल्डीया जोड, खेड़ा चिकली जोड़, कडाई पचोला जोड होते हुए रूपाखेड़ी पहुँचकर रथसभा, 3 बजे रूपाखेड़ी से सामानेरा जोड, टुकराल होते हुए घौसला पहुँचकर रथसभा, 3.30 बजे घौसला से लांबीखेड़ी, राघवी होते हुए खेड़ा खजुरिया में रथसभा, 4 बजे खेड़ाखजुरिया से पिपल्या नाथ, ढाबलि कम्मा, भीमाखेड़ा होते हुए महिदपुर में मंचसभा, 5.15 बजे महिदपुर से चितावत, बलाईखेड़ा, छोटी डेलची, बंजारी होते हुए डेलची बुजुर्ग में रथसभा, 5.45 बजे डेलची बुजुर्ग से इसनखेडी, बरूखेडी, गोगापुर होते हुए महिदपुर रोड में रथसभा, 6.15 बजे महिदपुर रोड से रोहलखुर्द होते हुए रूपेटा में रथसभा, 7.30 बजे रूपेटा से नागदा पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रात्रि विश्राम नागदा में करेंगे।