कौशल विकास से बढ़े रोजगार के अवसर – बालकृष्ण पाटीदार

देशव्यापी कौशल विकास यात्रा का हुआ नगर आगमन, क्षेत्र में भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर दी रवानगी
खरगोन। भविष्य में भारत के विकास तथा निर्माण में कौशल (स्किल्स) का विशेष महत्व रहेगा। स्किल्स में पारंगत व्यक्ति त्वरित रोजगार प्राप्त करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास की अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। योजनाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इससे युवा स्वरोजगार सृजन कर अन्य युवाओं को भी रोजगार दे सकते हैं। कौशल विकास से देश में स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
यह बात राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने आईसेक्ट यूनिवर्सिटी द्वारा कौशल विकास योजनांतर्गत निकाली गई देशव्यापा कौशल विकास यात्रा के बुधवार को खरगोन आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में कही। स्वागत भाषण श्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खरगोन के संचालक शुभम जायसवाल ने देते हुए बताया यह यात्रा पूरे देश में 4 सितंबर से प्रारंभ होकर 1 अक्टूबर तक निकाली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कौशल विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक तबके को मिले इस उद्देश्य को लेकर यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने कहा आधुनिक तकनीक के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त युवा स्वरोजगार अपनाकर देश के विकास में भागीदार बनें। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कल्याण अग्रवाल ने कहा युवाओं को प्रेरित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निकाली जा रही कौशल विकास यात्रा के सकारात्मक परिणाम आएंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल महाजन ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अपनाकर बेरोजगारी के कलंक को मिटाने में सहयोग दें। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, खरगोन मंडी उपाध्यक्ष छोटू कुशवाह, नपाध्यक्ष विपिन गौर आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने कौशल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले ने किया व आभार पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल ने माना। ज्ञात हो कि आईसेक्ट-एनएसडीसी पार्टनरशिप कार्यक्रम के तहत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
250 जिलों में पहुंचेगी कौशल विकास यात्रा
कौशल विकास यात्रा लेकर खरगोन आए आईसेक्ट के रिजनल मैनेजर लुकमान मंसूरी ने यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा ये यात्राएं पूरे देश में 20 राज्यों एवं लगभग 250 जिलों में विभिन्न मार्गों पर एक साथ चलते हुए लगभग सैकड़ों ब्लॉक एवं गांवों से होकर गुजरेंगी। इसके लिए आईसेक्ट ने 40 वाहन तैयार किए हैं। इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध है, जो यात्रा के दौरान छात्रों में वितरित की जाती है।