भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर प्रदेश के नेता पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार जी के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कांत देव सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य, विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम ,महापौर सिंगरोली प्रेमवती खैरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ पाथेय पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुई। आए हुए अतिथियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष कांत देव सिंह जी ने अपने स्वागत भाषण उद्बोधन से करते हुए बताया कि आगामी समय में 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी का विशाल महाकुंभ का आयोजन भोपाल में किया जाना है जिसकी हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ तैयारी करनी है एवं इसके उपरांत 17 सितंबर से 25 सितंबर तक जिले में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाना है जो मुख्य रूप से 17, 18 एवं 19 तारीख को किया जाएगा एवं इन कार्यक्रमों के लिए 13 तारीख को मंडलों पर वृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी जिले में संपन्न हुई जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यकर्ताओं ने जिस तरीके से स्वागत किया उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने खुले मन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है। प्रदेश से आए पूर्व विधायक श्री गिरिराज पोद्दार ने बताया कि जिस तरीके से पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है उससे कहने में यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 200 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी ।इसी कार्यक्रम के तहत भोपाल में 800000 कार्यकर्ताओं का महाकुंभ का आयोजन किया जाना है जो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा इसमें पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे सिंगरौली जिले के लिए पार्टी के द्वारा विशेष व्यवस्था दी जाएगी यहां से 24 बोगी की ट्रेन सीधे भोपाल को जाएगी जिसमें जिले से सारे कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी उपस्थित होंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमापति जयसवाल, सुरेंद्र सिंह बैस,वीरेंद्र गोयल, अरविंद दुबे सरोज शाह,अरुण देव पांडे ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा यादव सीडा उपाध्यक्ष दिलीप शाह, जिले के महामंत्री अनंत शुक्ला, संतोष वर्मा अमर सिंह मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी सुंदर शाह हरिशंकर शाह,हीरा देव विश्वकर्मा ,राजेंद्र पांडे ,राजेश प्रताप सिंह, योगेंद्र द्विवेदी इकत्तीस चंद बैस,मोरचा के अध्यक्ष सुभाष वर्मा विजय सिंह नजमुल हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।