25 सितम्बर को कार्यकर्ता महाकुंभ में चौथी बार सरकार बनाने की हुंकार भारेंगे
राजगढ भाजपा की जिला बैठक आज भाजपा कार्यलाय पर आयोजित की गई बैठक के पहले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर बैठक को संबोधित करते हुऐ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि चुनाव के 2 माह बचे है बचे हम सब जिम्मेदार कार्यकर्ता को मतदान केंद्र तक की टीम मजबूत कर चुनाव में पुरी ताकत से लगाना है और प्रत्येक मतदान का हर कार्यकर्ता 25 सितम्बर को भोपाल कार्यकर्ता महाकुंभ पहुंचे.
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रोडमल नागर ने कहा है कि 25 सितम्बर को हम भोपाल जाना है 25 सितम्बर को भोपाल के जबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ तीसरी बार होने जा रहा है इस महाकुंभ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सहित सभी नेताओं की उपस्थिति में होंगा इस महाकुंभ में राजगढ जिले का हर ग्राम केंद्र व शहर केंद्र का कार्यकर्ता व मतदान केंद्रों के 20-20 कार्यकर्ता की टीम सहित
पुरे मध्य प्रदेश से 10 लाख का कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुँचगे
सांसद ने कहा कि अब चुनाव का सम मंगला शेय आ गया है हर कार्यकर्ता सैनिक की तरह तैयार हो जाये क्योंकि अब बहुत कम समय है काम ज्यादा है संगठन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी भी सभी मंडल अध्यक्ष व सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष को भी जिला सम्मेलन कराना है मतदान केंद्र तक के कार्यकर्ता को बुलाकर