ईटानगर/गैंगटोक, होली के त्योहार में उड़ते अबीर-गुलाल के बीच चुनाव सरगर्मियां कम नहीं हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज बीजेपी इस बार सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव में उतर रही है। इससे पहले बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब बाकी छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने 32 सीटों वाले सिक्किम के लिए भी 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के साथ चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन एसकेएम ने आखिरी वक्त में गठबंधन से इनकार कर दिया और अकेले चुनाव में उतरने का ऐलान किया।