प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत, 20 विधायकों का मिला साथ



पणजी, एजेंसी। गोवा में दो दिन पुरानी भाजपा सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। इस टेस्ट में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार को 20 विधायकों से समर्थन मिला। इसके अलावा 15 विधायकों ने विरोध किया। इससे पहले सदन में मनोहर पर्रीकर के लिए शोक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बता दें कि कैंसर से पीड़ित पर्रीकर का रविवार को निधन हो गया था। इसके बाद राज्य में भाजपा के सामने सरकार बचाने का संकट पैदा हो गया था। एक ओर कांग्रेस सबसे बड़ा दल होने के नाते राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पश कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा एक नाम पर सहमती बनाने पर जुटी थी। आखिरकार तीस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रमोद सावंत के नाम पर सहमती बनी और सोमवार को देर रात 2 बजे ही उन्हें गोवा राजभवन में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि सावंत ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में बहुमत साबित करेगी। उन्होंने कहा कि उनके पास 21 विधायकों का समर्थन है। इसमें भाजपा के 12 तथा सहयोगी दल गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) एवं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन-तीन और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं।