पंजाब की राजनीति में मची खलबली, सांसद संतोख चौधरी के स्टिंग से कांग्रेस सांसत में



जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के एक निजी टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग सामने आने से पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। चौधरी के साथ ही पंजाब में कांग्रेस की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैैं। पूरे घटनाक्रम से पंजाब कांग्रेस सांसत में है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सामने आए इस स्टिंग के बाद पार्टी नफा-नुकसान के आकलन में जुट गई है। चौधरी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पार्टी द्वारा तलब करने के बाद वह दोपहर को जालंधर से चुपचाप दिल्ली निकल गए। शाम को दिल्ली से बयान जारी करके उन्होंने कहा कि टीवी चैनल ने उनकी छवि खराब करने के लिए स्टिंग का सहारा लिया है। बताया जाता है कि चौधरी का स्टिंग दिल्ली में बीते दिनों किया गया था। निजी टीवी चैनल ने इसे मंगलवार को दिखाया। वायरल वीडियो में रिपोर्टर से बातचीत में वह कह रहे हैैं कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद किसी राजनेता के पास पैसे नहीं हैं। भ्रष्टाचार कम हुआ है। ठेकों की बात पर कहते हैैं कि यूपीए की सरकार आने पर देख लेंगे। चुनावी मौसम में इस स्टिंग के सामने आने से कांग्रेस के हाथ-पांव फूल गए हैैं। पार्टी बचाव की मुद्रा में आ गई है। वह इस आकलन में जुट गई है कि चुनाव में इसका पार्टी पर कितना असर पड़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कांग्र्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा चुनाव को लेकर कुछ कैबिनेट मंत्रियों के साथ चंडीगढ के पंजाब भवन में हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। पार्टी इस मामले में तुरंत कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती है।