प्रदेश के बूथों पर प्रज्जवलित होंगे कमल ज्योति दीप



26 फरवरी को प्रदेश भर में एक साथ होगा आयोजन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 26 फरवरी को प्रदेश के 65 हजार से अधिक बूथ केन्द्रों पर कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक और लाभार्थियों के घरों में कमल दीप प्रज्ज्वलित होंगे। प्रत्येक विधानसभा के 2 सार्वजनिक स्थानों पर कमल ज्योति के बड़े आयोजन होंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर एवं प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से केन्द्रीय कार्ययोजना अनुसार 26 फरवरी को प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के 65 हजार से अधिक बूथ केन्द्रों पर कमल ज्योति कार्यक्रम संपन्न होगा। इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं तैयारियां में जुटे है।
कमल ज्योति कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रत्येक बूथ पर शाम 6 से 8 बजे के बीच संपन्न होगा। सभी विधानसभाओं में 2 स्थानों पर कार्यक्रम का स्वरूप व्यापक होगा। इस कार्यक्रम में निश्चित स्थान पर रंगोली बनाकर कमल दीप लगाए जायेंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।