भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश में आई अपराधों की बाढ़ को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि वह तबादला उद्योग से ध्यान हटाकर प्रदेश की कानून की चिंता करें। क्योंकि पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और अपरहण की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। श्री राकेश सिंह ने आज सतना जिले में दो बच्चों का पिस्तौल की नोक पर अपहरण किए जाने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। आज ही रीवा जिले में एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। इससे पहले भी लगातार 7- 8 दिन तक हत्याओं का सिलसिला मध्यप्रदेश में चलता रहा। भोपाल में पुलिस जब अपराधियों को पकड़ने जाती है तो उस पर अपराधी हमला करते हैं और सरकार के नुमाइंदे तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए उसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने देते। एक ओर जहां मध्यप्रदेश में लूट हत्या और अपहरण का खुला तांडव हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार पिछले 2 महीने से सिर्फ एक ही उद्योग चला रही है जिसे तबादला उद्योग कहते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ की हालत एक बेबस व्यक्ति जैसी दिखाई देती है। एक अधिकारी का तबादला करते हैं और थोड़ी देर बाद उसे फिर बदल देते हैं। अधिकारियों के तबादले मंत्रियों और विधायकों की पसंद नापसंद के आधार पर किए जा रहे हैं। सारा प्रशासनिक अमला और विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों के भीषण तबादलों के कारण पुलिस का मनोबल बुरी तरह चरमरा गया है। इस भारी भरकम तबादला उद्योग के पीछे क्या मंशा है, इसके बारे में समझा जा सकता है। लेकिन हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि यदि अपराधियों के खुले तांडव को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगी ।हमें जनता के जान माल की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।