आजीवन सहयोग निधि में हों प्रत्येक कार्यकर्ता का अंशदान – परसराम चौहान



– भाजपा ने जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई
खरगोन। जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयालजी उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के रूप में समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उद्धार का मूल विचार दिया था। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीनदयालजी के विचारों को मूर्तरूप देने के लिए ही राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत हैं। हम दीनदयालजी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाते हैं ताकि ताकि समाज व संगठन के हित में अधिकाधिक समयदान व अर्थदान कर सके। इस बार आजीवन सहयोग निधि संग्रहण में बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता का अवश्य योगदान होना चाहिए। सोमवार को यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने जिला कार्यालय पर नगर मंडल द्वारा पं. दीनदयालजी उपाध्याय की 51वीं पुण्यतिथि समर्पण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिद्वय जिलाध्यक्ष श्री चौहान, जिला महामंत्री व आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी राजेंद्र राठौर, खरगोन विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रकाश रत्नपारखी, विधानसभा पूर्णकालिक नवीन कुवादे, लोकसभा मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, नपा उपाध्यक्ष कन्हैया कोठाने, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश पंड्या आदि ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसादजी मुखर्जी व पं. दीनदयालजी उपाध्याय के चित्र का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन किया। जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा दीनदयालजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनके अधूरे सपनों को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मोदीजी देश की 130 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर हमें मोदीजी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा। श्री पंड्या ने कहा हम दीनदयालजी के संकल्प को पूर्ण करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करें। आजीवन सहयोग निधि, मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम को सफल बनाएं। श्री कुवादे ने कहा हम जिस विचार के लिए कार्य कर रहे हैं उसे स्थापित करने वाले दीनदयालजी थे। भाजपा कार्यकर्ता सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं वरन् तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे का भाव लेकर कार्य करते हैं। श्री राठौर ने कहा दीनदयालजी ने जनसंघ का आधार रखा जो आज भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर समूचा विश्व आशाभरी नजरो ंसे देख रहा है। आजीवन सहयोग निधि का संग्रहण छोटी-छोटी राशि के रूप में भी किया जाए ताकि हमारा अधिकाधिक संपर्क होकर कोई भी कार्यकर्ता पार्टी को आर्थिक सहयोग करने से वंचित न रहे। श्री राठौर ने तीन दिन में अभियान पूर्ण करने का आह्वान किया। श्री कोठाने ने दीनदयालजी को कुशल संगठन व सहल हृदय का व्यक्तित्व बताते हुए कहा वे हमारे मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत हैं। श्री रत्नपारखी ने कहा आज के दिन हम यह संकल्प लें कि हमारी वाणी, व्यवहार व बोलचाल से न तो किसी को दिल दुःखाएंगे और न ही पार्टी का अहित होने देंगे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल महामंत्री अनिल गुप्ता ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, मंत्री राजेश रावत, रंगा डावर, कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, नगर मंडल महामंत्री मुकेश राठौड़, उपाध्यक्ष डॉ. केआर शर्मा, देवेंद्र चौहान, रितेश पटवा, मंत्री प्रेम जाधम, वरिष्ठ नेता कुंदन चंदानी, पार्षद राजेंद्र पटेल, दीपक चौरे, रूपसिंह दांगी, राजेश जैन, शंकर मैना, कैलाश माली, प्रदीप तायडे, धर्मेंद्र वाघे, मनीष शर्मा, संजय चौहान, शुभम जायसवाल, अभिलाष अत्रे, चंद्रशेखर भालसे, चंद्रशेखर सेन, गोपाल साहू, सुरेश पाटीदार, सादिक अली, गौरव सोनी, यशवंत कर्मा आदि उपस्थित थे।

महिला मोर्चा ने मनाया समर्पण दिवस
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष धनलक्ष्मी शर्मा की उपस्थिति में मंडलेश्वर नगर के वार्ड क्रमांक-13 में समर्पण दिवस मनाया गया। इस दौरान पंडित दीनदयालजी उपाध्याय के कार्यों को याद करते हुए आजीवन सहयोग निधि संग्रहण व आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में तरुणा तंवर, मंजुला मेवाड़े, आशा वर्मा, लीला वर्मा, तुलसी वर्मा, मिसर वर्मा, सावित्री वर्मा, गीता पटेल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थीं।