बंगाल की संस्कृति और परंपराओं को तार-तार कर रही ममता सरकारः शिवराजसिंह चौहान



राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा- संवैधानिक अधिकारों को कुचल रही तृणमूल सरकार
भोपाल। पश्चिम बंगाल हमारे देश की संस्कृति और एक प्रेरणादायक इतिहास का अभिन्न हिस्सा है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के विकास, भारतीय संगीत, कला, सिनेमा के साथ-साथ आपसी सोहार्द्र बनाए रखने में बंगाल की जनता जनार्दन का अभूतपूर्व योगदान रहा है। लेकिन आज बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि वर्तमान ममता सरकार बंगाल की संस्कृति और परम्पराओं को तार-तार कर रही है। खुले आम संवैधानिक अधिकारो और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को धूमिल किया जा रहा है। यह बात गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोलकाता में सभा को संबोधित करते हुए कही।

ममता दीदी को जनता की नहीं, भ्रष्टाचारियों की चिंता
सभा को संबोधित करते हुए श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ममता बनर्जी की प्रशासनिक क्षमताओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बंगाल के युवा रोजगार की समस्याओं से जूझ रहे है, श्रमिकों की समस्याएँ बढ़ती जा रही है, उनके सामने रोजगार के संकट उत्पन्न हो रहे है लेकिन ममता दी तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है और आम जन की चिंता करने की जगह भ्रष्टाचार में संलिप्त और जांच के दायरे में चल रहे पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने में लगी हुई है।

ममता सरकार से नाराज हैं लोग
श्री चौहान ने कहा कि कल से मैं बंगाल में हूँ। मैं सिर्फ सभा करने नहीं आया हूँ, बल्कि बंगाल का ग्राउंड सर्वे करने भी कर रहा हूँ, लोगों से मिल रहा हूँ, उनके दुख दर्द को समझ रहा हूँ। यहाँ लोगों से मिलने पर पता चला कि उनके मन में ममता सरकार के प्रति गुस्सा है। जनता तृणमूल की सरकार से नाराज है।

तृणमूल टोलाबाजी टैक्स के कारण नहीं लग रहे उद्योग
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि कोलकाता में बंगाल मीन्स बिजनेस चल रहा है। ममता दीदी आपने बंगाल में बिजनेस क्षेत्र में क्या किया यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी बंगाल का अर्थ है वीरता, बंगाल का अर्थ है विजय, बंगाल का अर्थ है सद्भाव, बंगाल का अर्थ है प्रेम। लेकिन ममता दीदी बंगाल मीन्स बिजनेस बोल रही हैं। पूरे शहर में होर्डिंग लगा दिये। लेकिन होर्डिंग लगाने भर से बिजनेस नहीं आता। बंगाल मीन्स बिजनेस को लेकर ममता दीदी 4 बड़े आयोजन कर चुकी हैं, जिन पर करोड़ों रुपए फूंक दिए गए। 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश की बात ममता दीदी ने कही है, लेकिन अब तक 5 हज़ार करोड़ रूपय का भी निवेश नहीं हुआ। इसका कारण है, ममता का सिंडीकेट टैक्स। सब जानते हैं टीटीटी यानी तृणमूल टोलाबाजी टैक्स। सरकार की नीतियों और सिंडीकेट से परेशान होकर आईटी कंपनी बंगाल छोड़ने पर मजबूर हैं। ममता दीदी की इन नीतियों के कारण विदेशी निवेशक बंगाल आने में घबरा रहे है। औद्योगिक मजदूरो में श्रम अशांति है।

गरीबों की कमाई खा रहे घोटालेबाज
ममता दीदी के शासन में करोड़ों रुपयों का चिटफंड घोटाला हुआ है। पश्चिम बंगाल में गरीबों की कमाई चिटफंड घोटाला करने वाले लोग खा रहे हैं। चिटफंड घोटाले में आपके तीन सांसदों को सीबीआई ने अरेस्ट किया है। लेकिन आप कभी इनके लिए धरने पर नहीं बैठीं। फिर आप कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए क्यूँ धरना दे रही हैं? कमिश्नर राजीव कुमार किस हैसियत से धरने पर बैठे? पुलिस कमिश्नर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें ममता दीदी क्यूँ राजनैतिक संरक्षण दे रही हैं ? चिटफंड घोटाले के आरोपियों के कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड जो राजीव कुमार के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की एसआईटी ने सीबीआई को सौंपे, वे पूरी तरह सही नहीं थे, उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी ?

बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा
श्री चौहान ने कहा कि बंगाल में लोकतन्त्र बचा नहीं है, गणतन्त्र नहीं है। भारतीय जनता पार्टी लोकतन्त्र की रक्षा करने के लिए जब गणतन्त्र बचाओ रैली निकालना चाहती हैं, तो हमें सरकार रोक रही है। पंचायत चुनाव में 100 से ज्यादा लोगो की हत्या हो गई, 34 परसेंट सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के अलावा दूसरे उम्मीदवार को खड़ा नहीं होने दिया गया। ममता दीदी राजनीति को कहाँ लेकर जा रही हैं, इसे में एक ही घटना से बताना चाहूँगा। पुरुलिया के 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने घर के बाहर कमल के फूल की पेंटिंग बनाई थी और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उसे घर से उठाकर हाइटेंशन टावर पर लटका दिया और उसके सीने में लिखा गया कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की सजा। आज ममता दीदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा में व्यवधान पैदा कर रही हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी को सभा करने से रोका जा रहा है , उनकी रथ यात्रा पर पाबंदी लगाई जा रही है, उनके हैलीकाप्टर को उतरने से रोका जा रहा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा कैंसिल की जा रही है। मुझे बेहरामपुर की सभा के लिए अनुमति नहीं दी गई। नेताओं को जनता से मिलने नहीं दिया जा रहा है, संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं।

केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही तृणमूल सरकार
श्री चौहान ने कहा कि बंगाल में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं कर जनता से उनका हक छीनने का काम ममता दीदी कर रही हैं। स्वास्थ्य की दिशा में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लागू नहीं किया गया है। आयुष्मान भारत के लाभ से गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, लेकिन बंगाल सरकार को अपने नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ की चिंता नहीं है।

भेदभाव पैदा कर रही ममता दीदी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि ये स्वामी विवेकानंद की भूमि है, जिन्होंने विश्व बंधु का संदेश दुनिया को दिया। वहाँ आज ममता दीदी हिंदुओं मुस्लिम भाइयों के बीच भेदभाव पैदा करने का काम कर रही हैं। ये सुभाष बाबू की धरती है, रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि है, जिन्होंने देश की आजादी, बंगाल की संस्कृति बचाने अंतिम सांस तक काम किया। आज उस भूमि पर ममता बनर्जी जो स्वांग रच रही हैं उसे बंगाल की जनता जान चुकी है और उन्हें अपने इरादों में सफल नहीं होने देगी।

किसी ने नहीं किया पश्चिम बंगाल का विकास
पश्चिम बंगाल में आजादी के बाद 30 वर्ष कांग्रेस, बांग्ला कांग्रेस का शासन रहा। 34 साल सीपीएम और 2011 से अब तक तृणमूल कांग्रेस का शासन है। लेकिन इन सब ने बंगाल को क्या दिया, जनता को क्या दिया ? आज राज्य का हर पांचवां व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीने को मजबूर है। आज जीडीपी के मामले में 29 राज्यों की सूची में से पश्चिम बंगाल का स्थान 27वां है। पश्चिम बंगाल में बिजली की औसत खपत राष्ट्रीय खपत से लगभग 30 प्रतिशत कम है, क्योंकि राज्य में उद्योग-धंधे बचे ही नहीं। ममता दीदी ने पिछले चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता से राज्य की 55 हजार बंद फैक्ट्रियों को शुरू कर रोजगार देने का वादा किया था। ममता दीदी बताएं कि इनमें से कितनी फैक्ट्रियां शुरू हुई?

भाजपा की लोकप्रियता से घबराई ममता सरकार
श्री चौहान ने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास से डर गई हैं। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से ममता दीदी घबरा रही हैं। हमारे कार्यकर्ताओं में जोश है, उत्साह है, बंगाल लोकसभा चुनाव में भाजपा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली है। मुझे विश्वास है लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय में बंगाल के कार्यकर्ताओं बंधुओं का अभूतपूर्व योगदान रहेगा।