मध्यप्रदेश का संगठन मजबूत, मुझे सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों की उम्मीदः अमित शाह



राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लिया कार्यक्रमों की तैयारियों पर फीडबैक
भोपाल। मध्यप्रदेश में पार्टी का संगठन काफी मजबूत है। इस लिहाज से मैं ये उम्मीद करता हूं कि मध्यप्रदेश का संगठन सर्वश्रेष्ठ तरीकों से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई चर्चा के दौरान कही। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कार्यक्रमों के संबंध में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान श्री शाह ने कहा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समर्पण दिवस, मेरा परिवार-भाजपा परिवार, कमल ज्योति अभियान, प्रधानमंत्री का कार्यकर्ताओं से संवाद, बाइक महारैली आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। उन्होंने संगठन पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि किस कार्यक्रम के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान श्री शाह ने विभिन्न राज्य इकाईयों से कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने मध्यप्रदेश इकाई द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का संगठन सभी आगामी कार्यक्रमों को सबसे अच्छे तरीके से और पूरी सार्थकता के साथ आयोजित करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री अतुल राय, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश महामंत्री श्री मनोहर उंटवाल, प्रदेश मंत्री श्री पकंज जोशी, श्री सरतेन्दु तिवारी, सुश्री कविता पाटीदार, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अरविन्द कवठेकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री विजेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री विकास बोन्द्रिया, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री शिवराजसिंह डाबी उपस्थित थे।