भाजपा जीतकर लगाएगी ‘बुआ-भतीजा’ की जुबान पर ‘अलीगढ़ का ताला’: अमित शाह



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को ‘ढकोसला’ बताते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 74 सीटें जीतकर ‘बुआ-भतीजा’ की जुबान पर ‘अलीगढ़ का ताला’ लगाएगी।
शाह ने यहां ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कहा, ‘महागठबंधन ढकोसला है। उससे डरने की जरूरत नहीं है। लोग पूछते हैं कि बुआ और भतीजा इकट्ठे हो गए। अब यूपी का क्या होगा? मैं कहता हूं कि राहुल को भी इकट्ठा कर लो, यूपी में भाजपा की 73 से 74 सीटें होने वाली हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं का आह्वान करने आया हूं कि बुआ-भतीजे की जुबान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम भाजपा 74 सीटें जीतकर करेगी।’ सपा-बसपा पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद से ग्रस्त उत्तर प्रदेश दिया था लेकिन हमने जात-पात को हटा कर ‘सबका साथ सबका विकास’ करने का काम किया।