मोदी सरकार की पहुंच से नहीं बचेगा कोई आर्थिक अपराधीः राकेश सिंह



भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जिस तरह के प्रयास कर रही है, उनके चलते देश का पैसा लेकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों के बच जाने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। विदेशों में रह रहे इन अपराधियों को भी अब यह डर सताने लगा है कि आखिरकार उन्हें भारत जाकर कानून का सामना करना ही पड़ेगा। यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने ब्रिटिश सरकार द्वारा भगोड़े आर्थिक अपराधी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की स्वीकृति दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। ब्रिटेन के गृहमंत्री ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उसके भारत प्रत्यर्पण की राह में आ रही बड़ी बाधा दूर हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान बैंकों को चूना लगाने वाले ये अपराधी इस आशा में विदेश भाग गए थे कि वे वहां आराम से अपनी जिंदगी गुजार सकेंगे। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार प्रयासों ने उनकी नाक में नकेल डाल दी है। यही वजह है कि अब ये अपराधी स्वयं ही आगे आकर बैंकों का पैसा लौटाने की बात करने लगे हैं। श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सत्ता में आते ही आर्थिक अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के प्रयास शुरू किए और प्रभावी कानून बनाए। इसके अलावा सरकार ने अन्य देशों की सरकारों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए आर्थिक अपराधियों के बचने की राह मुश्किल कर दी। इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते ही विपक्षी दल घबरा गए हैं और सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।