युवा मोर्चा ने की आतिशबाज़ी मिष्ठान वितरण



मोदी सरकार के ऐतिहासिक बजट का किया स्वागत

जबलपुर। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये एतिहासिक बजट से खुश होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी.एस.ठाकुर की उपस्थिति में एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रंजीत पटेल के नेतृत्व में आतिशबाज़ी एवम् मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री जी.एस.ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार सशक्त एवं मजबूत सरकार है। आज पेश हुए इस बजट में इस बात पर मोहर लगा दी है क्यांकि इस तरह का बजट जो सभी वर्गां को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ऐसा बजट एक मजबूत सरकार ही बना सकती है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष श्री रंजीत पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए ऐतिहासिक बजट की प्रसन्नता पूरे देश मे दिख रही है सरकार ने गांव, गरीब ,किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता बजट में की है। गरीब किसानों के लिए 6000रू सालाना, 5लाख रू सालाना आय तक आयकर पर छूट जिससे करीब 3 करोड लोग लाभांवित होंगे एवं बृध्द श्रमिकों के लिए पेंशन देने का सरकार का फैसला ऐतिहासिक है। इस बजट में ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये है असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए नयी योजना बजट में शामिल की गई है । हिंदुस्तान मे मोदी सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने का काम इस बजट के माध्यम से किया है ।श्री रंजीत पटेल ने आगे कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के काम से बहुत खुश है और उस पर ये बजट सोने पर सुहागा है।जो इस बात की पुष्टि करता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में देशवासी श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं।
इस अवसर पर प्रभात साहू, अशोक रोहाणी, स्वाती गोडबोले, डॉ. जितेन्द्र जामदार, कमलेश अग्रवाल, श्रीकांत साहू, राज भटनागर, संतोष रैकवार, रोहित जैन, राहुल कपूर, टीटू सोनकर, प्रताप सिंह, चंद्रशेखर पटैल, आयुष चौबे, श्रीकांत वर्मा, कमल सिंह, रवि शर्मा, कौशल सूरी, आशु गुप्ता, प्रतीक पांडे, मोनू पटैल, योगेश सिंह राठौर, अनुपम जुझार, सोनू श्रीवास्तव, अनिकेत चौरसिया, सानू दुबे, भूपेन्द्र यादव, आशु रजक, हरीश ठाकुर, प्रतीक पांडे, विशाल साहू, दीपक मंगलानी, सपन यादव, पीयूष समदड़िया आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।