पूर्व मुख्यमंत्री ने जूस पिलाकर तुड़वाया श्री प्रीतम लोधी और उनकी पत्नी का अनशन
शिवपुरी। हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते। लेकिन मुख्यमंत्री सुन लें, सरकार सुन ले और प्रशासन भी सुन ले। अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्म हुआ, उनके साथ अन्याय हुआ, तो हम इस सरकार को चलने नहीं देंगे। अगर पिछोर की जनता व मेरे कार्यकर्ता की ओर उंगली उठी और झूठे मुकदमे दर्ज किये गए तो मैं जनता व कार्यकर्ताओं पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करुंगा और पिछोर की जनता के साथ मुख्यमंत्री के निवास का भी घेराव करूंगा। यह चेतावनी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने जिले के पिछोर में आयोजित जनसभा में दी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभा में उपस्थित जनसमुदाय को अन्याय के खिलाफ संघर्ष का संकल्प दिलाते हुए पिछले 9 दिनों से अनशन पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता श्री प्रीतम लोधी और उनकी पत्नी का अनशन भी तुड़वाया।
हम यहां संघर्ष का शंख फूंकने आए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहनो-भाइयो, हम यहां संघर्ष का शंख फूंकने आए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय की अति हो गई है और जुल्म की पराकाष्ठा हो गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें बनती हैं, बिगड़ती हैं। लेकिन अगर हमारी सरकार नहीं बन पाई, तो क्या भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जाएंगे। ये कैसा लोकतंत्र है, लोकतंत्र में तो असली मालिक जनता होती है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता पर जुल्म कर रही है। लोगों की गुमठियों को हटाया जा रहा है। उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं, यह कैसा लोकतंत्र है। श्री चौहान ने कहा कि हमारी दो ही मांगें हैं। झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और जनता तथा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करना बंद किया जाए। श्री चौहान ने मंच से ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया।
सरकार बनाई है, तो वादा निभाना पड़ेगा
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमें कांग्रेस से ज्यादा 41 प्रतिशत वोट मिले, लेकिन सीटें उनके पास कुछ ज्यादा आईं। चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे, लेकिन हमने लंगड़ी सरकार बनाना पसंद नहीं किया। लोकतंत्र का सम्मान करते हुए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने सरकार बना ली। उनकी सरकार वैशाखी वाली सरकार है। अब सरकार बनाई है, तो जनता से किया गया एक- एक वादा निभाना पड़ेगा। लेकिन सरकार ने अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा था कि हम सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। एक महीने से ज्यादा हो गया, कांग्रेसी सरकार रंग-बिरंगे फार्मो में उलझाकर किसानों को गुमराह कर रही है। न किसानों को पेंशन मिली, न बेरोजगारों को भत्ता मिला। हमने संबल योजना से जनता की सेवा करने की कोशिश की, तो कांग्रेस संबल योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है। वह संबल योजना के कार्ड से मुख्यमंत्री के फोटो हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आप कॉर्ड से फोटो तो हटा दोगे, लेकिन जनता के दिलों से शिवराज का फोटो कैसे निकालोगे?
विधायक के कहने पर दर्ज हो रहे झूठे मामले
पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रीतम लोधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक जीतने के दूसरे दिन से ही पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। सर्वे कराकर देख लें, कांग्रेस सरकार के डर के कारण पिछोर विधानसभा से तीन से चार हजार व्यक्ति पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछोर की जनता पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीं, विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, सिर्फ सीटों के मामले में हम पीछे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कमलनाथ जी से कहना है कि आप घोषणा पत्र में किये वचनों को पूरा करें। सभा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, भरत सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पैनलिस्ट श्री धैर्यवर्धन शर्मा, श्री ओमप्रकाश खटीक, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अजित जैन, पूर्व राज्यमंन्त्री श्री राजू बाथम, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, महामंत्री श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री जगराम सिंह यादव, श्री राजकुमार खटीक, श्री देवेंद्र भार्गव, श्रीमती रामकली चौधरी, श्री रामकरण यादव, श्री भानु जैन, श्री बनवारी लाल, ब्रजमोहन मुखिया, श्री पुरन सिंह लोधी, श्री बद्रीप्रसाद लोधी, श्री रामसिंह यादव श्री रामगोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।