मन की बात में पीएम ने किया अभिनव जिक्र



मात्र दस वर्ष की उम्र में राइफल शू¨टग में लगातार कीर्तिमान बना रहे आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव का जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात में किया। देश के विकास में युवा खिलाड़ियों के योगदान को बताने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जब लोकल लेवल पर खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन करेगा, तभी ग्लोबल स्तर पर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खिलाड़ियों का जिक्र करने के दौरान उन्होंने कहा कि आसनसोल के दस वर्ष के अभिनव साव खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेता है। गौरतलब है कि अभिनव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 10 मीटर एयर राइफल के मिक्सड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा नेशनल ट्रायल्स में भी वह रिकार्ड प्रदर्शन कर चुके है। मन की बात में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा उसका नाम लिये जाने पर परिजनों में खुशी की लहर है। वहीं वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल, पश्चिम ब‌र्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने इसे आसनसोल के लिए गर्व बताया।