बीते साल 25 सितंबर को लॉन्च हुई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. इस स्कीम के तहत 100 दिन के भीतर 6 लाख से ज्यादा मरीजों को लाभ मिला है. इस उपलब्धि की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल ने इसे मोदी सरकार की शानदार उपलब्धि करार दिया है तो वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस सफलता के लिए मोदी सरकार को बधाई भी दी है. दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पीएमओ को टैग करते हुए लिखा – आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं. दरअसल, हेल्थ मिनिस्टर जगत प्रकाश नड्डा ने 2 जनवरी को ट्वीट कर बताया था कि आयुष्मान भारत के लॉन्चिंग के 100 दिनों के भीतर इस स्कीम के तहत 6 लाख 85 हजार लाभार्थियों ने फ्री में इलाज कराया। लाभार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री के इसी ट्वीट को बिल गेट्स ने रीट्वीट करते हुए भारत सरकार को बधाई दी.
इससे पहले बिल गेट्स ने मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन की भी तारीफ की थी. उन्होंने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में शौचालय की बात का जिक्र करते हुए कहा था, मेरे ख्याल से किसी राष्ट्रीय नेता ने इस तरह के संवेदनशील विषय पर इतने खुलेपन और सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है. गेट्स ने तब कहा था कि पीएम मोदी के इस पहल का असर देशभर में देखने को मिल रहा है. बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से ‘हर घर शौचालय’ का संकल्प लिया था. WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रस घेब्रेसेस ने भी मोदी सरकार की इस उपलब्धि पर बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 100 दिन में करीब 7 लाख लोगों का इलाज हुआ है. मैं इस प्रयास के लिए मोदी सरकार की सराहना करता हूं. बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल 2018 के बजट में आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था.
क्या है योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल सितंबर में आरएसएस विचारक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर इस योजना की शुरुआत की थी. योजना का मकसद हर आर्थिक तौर पर कमजोर शख्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है. इसके तहत गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है. यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है. इसे ‘मोदीकेयर’ के नाम से भी जाना जाता है. योजना से जुड़ी हुई जानकारी आप योजना की वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ या मोबाइल ऐप और 14555 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर ले सकते हैं. इन दोनों जगहों से यह भी पता कर सकते हैं कि आपको इस स्कीम का फायदा मिलेगा या नहीं.