केन्द्र सरकार के फैसले से सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगाः राकेश सिंह



केन्द्र सरकार के निर्णय पर सामाजिक संगठनों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
जबलपुर। सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए 124 वां संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर जबलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह का अभिनंदन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह के निवास पर क्षत्रिय महासभा जबलपुर, भाजपा पार्षद दल, पंजाबी समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन कर केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर कमजोर तबके को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित होने पर मिष्ठान वितरण किया। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग मजबूत होंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक कदम उठाया है यह कदम गरीब सवर्णों के जीवन स्तर को सुधारने में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। आजादी के 70 सालों से स्वर्ण समाज के निर्धन लोग अपने लिए भी अवसर चाहते थे। लेकिन वे समझ नहीं पा रहे थे कि उनका कसूर क्या है जो उन्हें आरक्षण से वंचित किया गया है। समय-समय पर कई राजनीतिक दलों ने सवर्णों के आरक्षण की बात तो की, लेकिन वह बात ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ाई गई । यहां तक की सिन्हा कमिशन की रिपोर्ट, जो सवर्णों के आरक्षण की वकालत करती थी, वह 22 जुलाई 2010 को प्रस्तुत कर दी गई थी। इसके बावजूद कांग्रेस ने इसे ठंडे बस्ते में डाल कर रखा। आज कांग्रेस कहती है कि वे भी ऐसा करना चाहते थे, तो प्रश्न यह है कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया ? किसने उन्हें ऐसा करने से रोका था। श्री राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने यह जो ऐतिहासिक कदम उठाया है इसमें दलितों आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के कोटे से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है । किसी का हक छीने बिना सबको हक देना, यह इस संविधान संशोधन की विशेषता है। यही होता है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह, पंजाबी क्लब के अध्यक्ष अंशुल मालिक ,कौशल सूरी,रोहन दीवान, संजीव गुलाटी, संजय मंगा, रॉबिन जग्गी,संकल्प मदान, मोहित गुलाटी, हेमंत सूरी, नीरज ब्योत्रा, मनीष वर्मा, अर्पित ओबेरॉय, मयंक अरोरा के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।