भाजपा सांसद ‘नमो अगेन’ की टी शर्ट पहनकर आये, मोदी का कमेंट ‘अच्छे लग रहे हो अनुराग’


दिल्ली। इसी साल 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एक कैंपेन शुरू किया गया है।

इसी के चलते भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर इस बार कुछ अलग लुक में नज़र आये। लोकसभा के ताजा शीतकालीन संत्र में सांसद अनुराग ठाकुर ‘नमो अगेन’ (Namo Again) लिखी हुई शर्ट पहने नजर आए।

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसमे उस समय ट्विस्ट आया जब पीएम नरेंद्र मोदी को भी ये तस्वीर काफी पसंद आई और उन्होंने ट्वीट करते हुए अनुराग ठाकुर को लिखा- ‘अच्छे लग रहे हो अनुराग.

जिसके बाद ये शर्ट की खबर आग की तरह फैल गई और कई भाजपा नेता इस ऐसी ही शर्ट के साथ नजर आने लगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने भी ऐसी शर्ट पहनकर तस्वीर शेयर की.

उन्होंने लिखा- ‘मैंने तो पहना हैं! आपने पहना की नहीं ?? आप भी पहनियें एक संकल्प के साथ #NamoAgain! 2019 में श्री @narendramodi जी पुनः भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लें. जय हिंद।’ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेताओं ने इसे हैशटैग किया।

अनुराग ठाकुर ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने अपनी हुडी पहनी है. क्या आपने अपनी पहनी? उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, किरण रिजीजू और टैग किया. जिसके बाद कई बीजेपी सपोर्ट्स इस शर्ट के साथ नजर आए.