गोपाल भार्गव होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष



भोपाल, मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए बी जे पी के केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में निर्णय हो गया। इसके लिए बी जे पी वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के नाम का चयन किया गया है। पार्टी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें नए पद के लिए चुना गया। गोपाल भार्गव रहली से विधायक हैं। वह इस सीट से 1985 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और 8वीं बार विधायक चुने गए हैं।

बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की जरूरी बैठक सोमवार शाम पांच बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर में आहूत की गई थी। दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की थी। उन्होंने अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और संगठन महामंत्री रामलाल से भी मुलाक़ात की थी। खास बात यह है कि नरोत्तम मिश्र भी दिल्ली में थे। उन्होंने भी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाक़ात की थी।