राष्ट्र की आराधना का गान है वन्दे मातरम :- भाजपा



कलेक्ट्रेट गेट के सामने भाजपा ने किया सामूहिक वन्दे मातरम गान

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर एवं ग्रामीण के कार्यकर्त्ताओ ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के सामने बड़ी संख्या में पहुँचकर सामूहिक वंदे मातरम गान का गायन किया। भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर ने इस इस अवसर पर कहा वन्दे मातरम गान हमारे राष्ट्र की आराधना का गान है और वर्षो से माह के प्रथम दिवस पर इसके गायन की परंपरा मप्र में रही है किंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस परंपरा को बंद किया और जब चारो ओर से विरोध होने लगा तो अपना बचाव करते हुए उसे पुनः चालू रखने का फैसला लिया। श्री ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने वन्दे मातरम गान पर रोक लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नही है यदि सरकार को कोई सकारात्मक बदलाव करना होता तो पहले घोषणा करना थी फिर बदलाव करना था । भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश सरकार के इस रोक पर विरोध दर्ज कराते हुए निर्णय लिया कि आज पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में वन्दे मातरम गान किया जाएगा इसी तारतम्य में आज सामूहिक गान किया गया । इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, प्रभात साहू, सुरेश देशपांडे, बालचंद जैन आशीष दुबे, शिव पटेल, एसके मुद्दीन, सदानंद गोडबोले, सुमित्रा वाल्मीकि, गोविंद अग्रवाल, राजेश मिश्रा, शिवराम बेन, पंकज दुबे, विकास पटेल, आशीष पटेल, जय सचदेवा, आंनद मिश्रा, विनय असाटी, रजनीश यादव, तृष्णा चटर्जी, आशा करोसिया, संतोषी ठाकुर, मालती चौधरी, मधुबाला राजपूत, गोकुल केसरवानी, रविन्द्र पचौरी, सुनील जैन, सोनू वर्मा, श्रीराम शुक्ला, कमलेश अग्रवाल, नवीन रिछारिया, काके आनंद, दुर्गा उपाध्याय, वीणा जैन, अश्वनी परांजपे, कुँवरपाल सिंह शेरू, रिजवान अंसारी, संतोष झरिया, सोनू बचवानी, जोसफ हुकिन्स, प्रमोद चोहटेल, अनिल वर्मा, संजय नाहतकर, संजय ठाकुर, सीतारमण दुबे, दामोदर सोनी, सुशील शुक्ला, रिंकू विज, महेश राजपूत, अमित जैन, रंजीत ठाकुर, अजय पदम, डॉ देवकुमार सोनकर, पवन तिवारी, संजय यादव, नितिन भाटिया, प्रमोद पटेल, विवेक यादव, राहुल कपूर, संतोष रैकवार, कौशल सूरी, अनिकेत चौरसिया, नितेश अग्रवाल, नीरज वर्मा, प्रवीण सिंह, दीपक नाहर, संजय डोमल, पप्पू सोनकर, रूपा राव, अनुराधा उपाध्याय,पूजा वाधवानी, सारिका राय, डिम्पी विश्वकर्मा, आदेश श्रीवास, टिंकल शाह, श्रीकान्त साहू, कुमार नीरज के साथ बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।