महिलाएं किसी कोटे की मोहताज नहीं : गडकरी



गडकरी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी चर्चा की। उनका कहना था कि इन सभी ने राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा काम किया। ये सारी महिलाएं किसी कोटे की मोहताज नहीं रहीं।

महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं
गडकरी ने कहा कि वे महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि जाति और धर्म की आड़ में राजनीति करना गलत है। व्यक्ति अपने ज्ञान के आधार पर बेहतर काम करता है, न कि अपनी जाति, धर्म या क्षेत्र से। क्या कभी किसी ने पूछा कि साई बाबा, गजानन महाराज और संत तुकडोजी महाराज का धर्म क्या था? क्या छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की जाति किसी ने पूछी?