राष्ट्र की आराधना का गान है वन्दे मातरम – देवेश शर्मा

कलेक्ट्रेट गेट के सामने भाजपा ने किया सामूहिक वन्दे मातरम गान
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर के कायकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के सामने बड़ी संख्या में पहुंचकर सामूहिक वंदे मातरम गान का गायन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने इस इस अवसर पर कहा वन्दे मातरम गान हमारे राष्ट्र की आराधना का गान है और वर्षो से माह के प्रथम दिवस पर इसके गायन की परंपरा मप्र में रही है किंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस परंपरा को बंद किया और जब चारो ओर से विरोध होने लगा तो अपना बचाव करते हुए उसे पुनः चालू रखने का फैसला लिया। श्री देवेश शर्मा ने कहा कांग्रेस ने वन्दे मातरम गान पर रोक लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नहीं है यदि सरकार को कोई सकारात्मक बदलाव करना होता तो पहले घोषणा करना थी फिर बदलाव करना था। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश सरकार के इस रोक पर विरोध दर्ज कराते हुए निर्णय लिया कि आज पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में वन्दे मातरम गान किया जाएगा इसी तारतम्य में आज जिला मुख्यालय पर सामूहिक गान किया गया।
इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरंेद्र जैन, वेदप्रकाश शर्मा, राकेश जादौन, महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, धीर ंिसह तोमर, भुजबल यादव, विवेक जोशी, जयप्रकाश राजौरिया, राजेश दुबे, डॉ अरविंद राय, सुमन शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण रामेश्वर भदौरिया, राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, कनवर मंगलानी, श्रीमती कमला सोनी, सुनीता शिवहरे, रेखा धोलाखंडी, श्रीमती नीता सिंघल, जिला मंत्री दीपक शर्मा, देवेंद्र पवैया, राकेश शर्मा, सोनू मंगल, हरि सिंह तोमर, राकेश खुरासिया गजेन्द्र राठौर, श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती गीता बडौरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, लालजी जादौन, रविंद्र सिंह राजपूत, संभागीय सहमीडिया प्रभारी पवन सेन, मंडलअध्यक्षगण रामनिवास तोमर, दारा सिंह सेंगर, जयंत शर्मा, रामप्रकाश परमार, रमेश सेन, विजय सक्सेना, तिलकराज बैरी, महेंद्र सिंह सोलंकी, सतीश सिकरवार, अभिनंदन त्यागी, नूतन श्रीवास्तव, खुशबू गुप्ता, मनीष दीक्षित, बलराम बघेल, भरत दांतरे, परवेज खान, विनय जैन, विवेक चौहान, मनीष मांझी, विहवल सेंगर, हरीश मेवाफरोश, हरीश यादव, निर्दोष शर्मा, मनोज दुबे, गौरव कुलश्रेष्ठ, निर्मल पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, सरोज पवैया, निष्ठा सिंह, शुभम त्रिपाठी, दीनू कुशवाह, राजेश तोमर, गजेंद्र प्रजापति, अजय अरोरा आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।