भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भोपाल में आयोजित ‘कृति रूप संघ दर्शन’ पुस्तक के विमोचन समारोह स्थल को एक दिन पहले परिवर्तित करना पड़ा। इसके लिये संघ ने अपेक्स बैंक का समन्वय भवन एक माह पूर्व 35,200- रूपये जमा कर विधिवत आरक्षित कराया गया था। लेकिन बदली हुई राजनितिक परिस्थितिवश पर प्रहार करने के रूप में सरकार के दबाव में अपेक्स बैंक के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के एक दिन पूर्व आवंटन निरस्त कर दिया गया। आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया गया। सरकार के उक्त निर्णय की भर्त्सना की गई।