कमियों को दूर कर दोगुनी ऊर्जा से आगे बढ़ें मोर्चा कार्यकर्ताः नारायणसिंह केसरी



अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दी कार्यक्रमों की जानकारी
भोपाल। विधानसभा चुनाव में भले ही हम कुछ सीटों से पिछड गए हैं, लेकिन हमें दोगुनी ऊर्जा और परिश्रम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के स्वाभिमान और सम्मान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के संरक्षण का काम किया है। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम पुनः उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्राण प्रण से जुट जाएं। यह बात बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता श्री नारायणसिंह केसरी ने कही। बैठक में मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

अतीत को भुलकर आगे बढ़े कार्यकर्ता
पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भगवतशरण माथुर ने कहा कि अतीत को भुलाकर हमें आगे बढ़ना है। आगामी लोकसभा चुनाव में मोर्चा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी हो इसकी चिंता मोर्चा के हर कार्यकर्ता को करनी है। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हमेशा चिंता की है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग को छलने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों ने आव्हान करते हुए कहा कि हमारी सक्रियता ही हमारी ताकत है। लोकसभा चुनाव में सक्रियता के साथ काम करें।

हमारी सरकार ने हर गरीब की चिंता कीः लालसिंह आर्य
बैठक में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि हम राष्ट्रवादी विचारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता हैं, विचार ही हमारी पूंजी है। हमारा विचार और आगे बढ़े इसके लिए हमें केन्द्र में पुनः भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने हर वर्ग के हितों की चिंता की है। मध्यप्रदेश में हमारी योजनाओं से लाभान्वित एक बड़ा वर्ग है, जिस तक हमें पहुंचना है। पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री बुद्धसेन पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को वोट बैंक समझा और इसलिए उन्हें विकास से वंचित रखा। लेकिन भाजपा सरकार ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार इस वर्ग के गरीबों को झोपड़ी से निकालकर उन्हें पक्का मकान देने का काम किया है।

कांग्रेस ने फैलाया एक्ट्रोसिटी एक्ट पर भ्रमः रमेशचंद्र रतन
मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री रमेशचन्द रतन ने कहा कि एक्ट्रोसिटी एक्ट पर कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का काम किया। हमें जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में भले ही न रहे हों, लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग का वोट प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में अजा मोर्चा की सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें।

लगातार चलेंगे मोर्चा के कार्यक्रमः सूरज कैरो
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 8 जनवरी के बीच प्रदेश में पत्रकार वार्ताएं आयोजित की जाएंगी। 1 से 10 जनवरी तक सेवा बस्तियों में सामूहिक भोज, 19 एवं 20 जनवरी को नागपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। 12 फरवरी से 2 मार्च के बीच मोर्चा अनुसूचित जाति लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएगा। 22 जनवरी को महाराज खटवांग जयंती मनाई जायेगी। 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा। 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि एवं 19 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जयंती पर रचनात्मक कार्यक्रम संपन्न होंगे। 21 से 30 मार्च तक होली मिलन समारोह, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जंयती पर मोर्चा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। बैठक के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री सतीश मालवीय, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल खटीक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश खटीक, पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर खटीक, पूर्व विधायक श्री कैलाश जाटव, विधायक कुंवर कोठार, श्री रघुनाथ मालवीय, श्री सुभाष वर्मा मंचासीन थे। बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के नवनिर्वाचित विधायकों का पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री मुकेश टटवाल एवं आभार श्री जसवंत राव ने माना।