राम मंदिर के निर्माण पर मोदी के उठाए कदम RSS की पुरानी रणनीति का ही हिस्‍सा



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर को लेकर अध्‍यादेश लाने के बयान पर राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रतिक्रिया देते हुए एक ओर जहां प्रधानमंत्री की पहल को सकारात्‍मक कदम बताया है, तो वहीं इस बात को भी याद दिलाया है कि जनता ने बीजेपी के राम मंदिर निर्माण के वादे पर भरोसा कर वोट दिया था. आरएसएस ने ट्वीट कर बताया है कि बीजेपी 1989 में पालमपुर अधिवेशन पर पारित प्रस्‍ताव के अनुरूप ही काम कर रही हैं. संघ ने राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी की पहल को मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्‍मक कदम बताया है. प्रधानमंत्री ने अयोध्‍या में श्रीराम के भव्‍य मंदिर बनाने के संकल्‍प का अपने साक्षात्‍कार में पुन: स्‍मरण करना भाजपा के पालमपुर अधिवेशन (1989) में पारित प्रस्‍ताव के अनुरूप ही है.