कड़ाके की ठंड से फसलें हो रही चौपट,भाजपा किसान मोर्चा ने जताई चिन्ता, प्रशासन से की मुआवजे की मांग


भाजपा सरकार ने हमेशा की थी किसानों की चिन्ता – गोपीकृष्ण नेमा
इन्दौर, आज भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा से इन्दौर जिले के किसानो के प्रतिनिधी मण्डल ने भाजपा नगर उपाध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रभारी सुमित मिश्रा के साथ जाकर की मुलाकात । विगत दिनो से पूरे प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप चल रहा है इस शीत लहर के कारण किसानो का भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है, इस शीत लहर के साथ ही पाला भी पड़ रहा है जिससे किसानो कि फसलें नष्ट होते जा रही है जो कि किसानो के लिए बेहद चिन्तनीय है। किसानो ने अपनी यह पीड़ा भाजपा किसान मोर्चा को बताई और इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के लिए कहा। मोर्चा प्रभारी सुमित मिश्रा के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारियो महामंत्री ठाकुर रूपसिंह तंवर, उपाध्यक्ष नेमीचंद पाटीदार, सधेश चौधरी, दिनेश कुमावत, बलवानसिंह चावड़ा, अनिल बुडाना, मेहरवानसिंह पंवार, अशोक खण्डेलवाल, नागेश पवांर, विरेन्द्र त्रिवेदी, रूदनसिंह तंवर, सहित अन्य किसानो ने भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई और उक्त नुकसान के लिए पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही काग्रेस की यह सरकार भी उचित मुआवजा दे इसकी मांग की। नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा उपस्थित पदाधिकारियो और किसानो से कहा कि भाजपा सरकार ने भी हमेशा किसानों की पूरी चिन्ता की थी आपने आस्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा हर मुश्किल घड़ी मे किसानो के साथ है । आपने उपस्थित किसान मोर्चा के पदाधिकारियो से कहा की आप सभी स्वय अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसानों से सर्म्पक करे और खेतो का निरिक्षण कर नुकसानी का आंकलन करें। मुलाकात व चर्चा के पश्चात श्री नेमा ने सभी के साथ तय किया कि सोमवार 31 दिसम्बर को किसानो का एक प्रतिनिधी मण्डल किसान मोर्चा के पदाधिकारियो के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर जिलाधीश महोदय से भेट शीघ्र ही किसानो की नुकसान हुई फसलों का सर्वे कर शासन से उचित मुआवजा दिलाने के लिए मांग करेगा। जिस तरह शिवराजसिंहजी की भाजपा सरकार ने किसानो की सबसे ज्यादा चिन्ता की थी और सभी तरह के नुकसान का मुआवजा भी दिया था अब कांग्रेस सरकार की बारी है वह किसानो की चिन्ता करते हुए शीर्घ उचित मुआवजा दे।