भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न
इंदौर। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, महामंत्री श्री चिन्टू वर्मा, श्री सुखलाल मंसारे ने बताया कि भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय भवन इंदौर पर जिला कार्यसमिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री कविता पाटीदार, विधायक श्री राजेश सोनकर, जिला संगठन प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रेमनारायण पटेल, आई.पी.सी बैंक अध्यक्ष श्री उमानारायण पटेल, श्री रवि रावलिया, डॉ. रीता उपमन्यु, श्री गोपालसिंह चौधरी, महामंत्रीद्वय श्री चिन्टू वर्मा, श्री सुखलाल मंसारे, भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी श्रेष्ठ व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के निमित्त अपने-अपने स्तर पर कार्यो को सुचारू रूप से योजना अनुसार संपादित करना है। आने वाले समय में 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता महाकुंभ जंबुरी मैदान भोपाल पर होने वाले पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन ऐतिहासिक बनाने के लिये आज से ही हमें योजनाबद्ध तरीके से हमें बूथ स्तर तक तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए। 16 सितम्बर को स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पूण्य स्मृति में काव्यांजलि का आयोजन, 17 सितम्बर को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के जन्म उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तपरीक्षण, वृक्षारोपण एवं 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वच्छता सप्ताह मनाना है। इसके लिये भी आवश्यक रूप रेखा भी बना ली जाना चाहिए, जिससे उक्त सारे कार्यक्रम सुचारू रूप से किये जा सकेंं।
जिला संगठन प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि काम की अधिकता नहीं होती है, जब कार्य बांट दिया जाता है और सबके हाथ में काम सबके पास काम यहीं हमारे संगठन का मूल है और हमारा मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास इसी पर आधारित है। हमें आगामी कार्यो की जो संगठन की ओर से अपेक्षित है, करने के लिये योजना बनाकर समय पर पूर्ण करने होंगे। विधानसभा 2018 और लोकसभा 2019 के महत्वपूर्ण चुनाव शीघ्र ही आने वाले है इसलिये हमें समय रहते अपने-अपने कार्यो को पूर्ण करके उन्हें व्यवस्थित कर लेना चाहिए, जिससे चुनाव के समय अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ने कहा कि हमारा संगठन कार्यकर्ताओं पर आधारित है और हमारे सदस्यों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ से अधिक हो चुकी है। हमारा संगठन चुनावों में कालेधन के उपयोग को रोकने के लिये और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये दृढ संकल्पित है। इसी अभियान क तहत 11 सितम्बर से 21 सितम्बर तक पूरे प्रदेश की 230 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से धन संग्रह का कार्यक्रम क्रमशः 500, 1000 और 2000 रूपये के कूपन बनाये गये है, जिनसे करीब प्रत्येक विधानसभावार 20 से 25 लाख रूपये राशि एकत्रित करके जिले कार्यालय पर जमा की जायेगी और यही राशि चुनाव के समय प्रत्येक विधानसभा को पुनः लोटा दी जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से श्री महेन्द्रसिंह ठाकुर, श्री कैलाश चौधरी, श्री हजारीलाल पटेल, श्री अंतर दयाल, श्री मुकेश सूरा, श्री मुकेश चौहान, श्री सुभाष महोदय, श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती सुधा महेश पटेल, श्री देवकरण मौर्य, श्रीमती संगीता कोल्ते, श्रीमती सीमा वर्मा, श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, श्री श्रवण चावड़ा, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती गुलाब राजोरा, श्री पुंजालाल निनामा, श्री चन्द्रशेखर चौधरी, श्री विशाल राठी, विशाल राठी, श्री वी.के कौशल, श्री मुकेश जरिया सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।