पहले गरीबी खत्म कर देते तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कैसे लगाते – प्रधानमंत्री



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जागरण फोरम-2018 में शरीक हुए और ‘युवा उम्मीदों के भारत’ पर अपने विचार रखे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि ‘नए भारत की जब भी हम बात करते हैं तो ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ इसके मूल में है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर वे पहले गरीबी खत्म कर देते तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कैसे लगाते.

– जागरण फोरम के उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘नए भारत की जब भी हम बात करते हैं तो ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ इसके मूल में है. हम एक ऐसी व्यवस्था की बात करते हैं, जहां जनभागीदारी से योजनाओं का निर्माण भी हो और जनभागीदारी से ही उन पर अमल भी हो.

– पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा आज विकास में खुद को स्टेक होल्डर मानने लगा है, सरकारी योजनाओं को अपनेपन के भाव से देखा जाने लगा है. उसको लगने लगा है कि उसकी आवाज़ सुनी जा रही है. यही कारण है कि सरकार और सिस्टम पर विश्वास आज अभूतपूर्व स्तर पर है. ये विश्वास तब जागता है, जब सरकार तय लक्ष्य हासिल करते हुए दिखती है, पारदर्शिता के साथ काम करती हुई नज़र आती है.

– जागरण फोरम के उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘नए भारत की जब भी हम बात करते हैं तो ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ इसके मूल में है. हम एक ऐसी व्यवस्था की बात करते हैं, जहां जनभागीदारी से योजनाओं का निर्माण भी हो और जनभागीदारी से ही उन पर अमल भी हो.

– पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा आज विकास में खुद को स्टेक होल्डर मानने लगा है, सरकारी योजनाओं को अपनेपन के भाव से देखा जाने लगा है. उसको लगने लगा है कि उसकी आवाज़ सुनी जा रही है. यही कारण है कि सरकार और सिस्टम पर विश्वास आज अभूतपूर्व स्तर पर है. ये विश्वास तब जागता है, जब सरकार तय लक्ष्य हासिल करते हुए दिखती है, पारदर्शिता के साथ काम करती हुई नज़र आती है.

– जागरण फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे देश के गरीब, शोषित और वंचितों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी, उन्हें शौचालय, बिजली, बैंक अकाउंट, गैस कनेक्शन जैसी चीजों की चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी, तो फिर मेरे देश के गरीब खुद ही अपनी गरीबी को परास्त कर देंगे.

– कांग्रेस पूर्ववर्ती की सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि ‘बीते चार वर्षों में आप इस परिवर्तन को होते हुए देख भी रहें हैं. आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. लेकिन ये सब पहले नहीं हुआ. पहले इसलिए नहीं हुआ क्योंकि गरीबी कम हो जाएगी, तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कैसे दे पाएंगे.

– पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम शत-प्रतिशत लोगों को करीब-करीब सभी मूलभूत सुविधाएं देने के करीब पहुंच गए हैं, तो भारत दूसरे युग में छलांग लगाने के लिए तैयार है. करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हैं. आज हम न्यू इंडिया की संकल्प से सिद्धि की यात्रा की ओर अग्रसर हैं.

– प्रधानमंत्री ने कहा कि, जो आर्थिक अपराध करने वाले हैं, भगोड़े हैं, उनको दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाहगाह ना मिले इसके लिए भारत ने कुछ सुझाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच रखे हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी ये मुहिम रंग लाएगी

– जागरण फोरम में अपने भाषण का अंत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘विकास की पंचधारा यानी बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी को केंद्र में रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है.