नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यो को लेकर देवेन्द्र वर्मा कर रहे जनसंपर्क
खंडवा। अबकी बार 200 पार, फिर भाजपा-फिर शिवराज के नारों के साथ चुनाव प्र्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थन में खंडवा शहर में विशाल वाहन रैली भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई। यह रैली नवंचडी धाम से आनंद नगर, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेलवे स्टेशन, कहारवाड़ी, बजरंग चौक, पड़ावा, अंजनी टाकिज, टाऊन हॉल, घंटाघर होकर केवलराम पेट्राल पंप पर समाप्त हुई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाहनों के साथ रोड शो व वाहन रैली में साथ थे। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि विगत पंद्रह वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के चलते खंडवा जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। नगर के प्रवेश के चारों ओर फोरलेन सड़कों के निर्माण के साथ सांसद श्री चौहान, विधायक देवेन्द्र वर्मा एवं महापौर सुभाष कोठारी के अथक प्रयासों से तीन पुलिया पर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए 42 करोड़ की लागत से तीन भुजाओं वाले पुल का निर्माण होगा। वहीं पांच सौ करोड़ रूपए के मेडिकल कालेज की सौगात से हर प्रकार की बीमारी का इलाज अब खंडवा में ही संभव हो सकेगा, मरीज को इलाज के लिए अब बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अटल सरोवर पर्यटन की दृष्टि से आधुनिक गार्डन का निर्माण, नया बस स्टैंड के साथ ट्रांसपोर्ट नगर व स्वीमिंग पुल का काम तेजी से चल रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हजारों गरीब हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बने और तीसरी बार देवेन्द्र वर्मा खंडवा के विधायक बने इस हेतु पार्टी के वरिष्ठजन व कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरकर घर-घर जाकर रूबरू हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पहली बार शहर में रोड शो के साथ वाहन रैली निकली जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। चार पहिया वाहन में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा के साथ पार्टी के वरिष्ठजन जनता हाथ जोड़कर मतदान करने का अनुरोध कर रहे थे। जगह-जगह पर वाहन रैली का पुष्पवर्षा कर क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा को माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद मतदाताओं द्वारा प्रदान किया गया। रैली के समापन पर केवलराम चौराहे पर देवेन्द्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 28 नवंबर को सभी कार्यकर्ता मतदाताओं से कमल का बटन दबाने का अनुरोध किया। रोड शो व वाहन रैली में जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश डोंगरे, दिनेश पालीवाल, प्रवक्ता सुनील जैन, नंदन करोड़ी, तिलोक यादव, वेदप्रकाश शर्मा, दीना पवार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रितेश कपूर, गब्बर वर्मा, भुरू यादव, अमर यादव, रोहित मिश्रा, पुनीत चौरसिया, सागर आरतानी, गोलू पालीवाल, मुन्ना ठाकुर, गोपाल सोनी, अंकित यादव, कुंदन यादव, जीवन डिंडोरे, नीतीश बजाज, हनी छाबड़ा, विक्की बावरे, प्रवीण पांडे, आशीष राजपूत, धनवीर राजपाल, विटी राजपाल, बादल शर्मा भरत पटेल एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी नगर एवं ग्रामीण के कार्यकर्ता वाहन रैली में शामिल हुए।