भाजपा ने विकास की रोशनी पूरे प्रदेश में पहुंचाई – श्रीमती स्मृति ईरानी



सतना- केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री नागेंद्र सिंह के समर्थन के उचेहरा मैं विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने समूचे प्रदेश में विकास की रोशनी फैलाई है मध्य प्रदेश में कांग्रेस का राज था तो उस समय लोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे थे श्रीमती ईरानी ने जन समुदाय के बीच उपस्थित माताओं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप लोग सास भी कभी बहू थी सीरियल में देखते थे तुलसी आती थी उस समय बिजली की किल्लत से जूझ रही थी पूरे प्रदेश में मोमबत्ती युग था लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मोमबत्ती के अंधेरे को मिटाकर विकास का उजाला आपके घरों तक पहुंचाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व ऐसे लोगों को सपोर्ट करता है जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उन्होंने लोगों से जोरदार भारत माता की जय की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सदैव सावधान रहिए उन्होंने कहा कि यहां बड़ी तादात में युवा मौजूद है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के 50वर्षीय अध्यक्ष जो अपने को युवा कहते हैं इस बात पर वहां उपस्थित युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि वो तो पप्पू है जिससे उपस्थित जन समुदाय हंस पड़ा श्रीमती ईरानी ने नागौद के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह जी के बारे में कहते हुए बताया कि आदरणीय नागेंद्र सिंह जी हमेशा नागौद विधानसभा क्षेत्र की चिंता करते हैं यहां के विकास के लिए काम करते हैं उन्होंने 50,000 नागौद वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलवाने का काम किया है स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में विकास और सुशासन के इस युग का प्रारंभ किया है जिसमें समाज के हर तबके की भलाई होगी हमारी सरकार माताओं को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है वहीं माताओं को सुरक्षित जननी योजना की योजनाओं का लाभ दिला रही है केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा कि मैं आप सबसे नागेंद्र सिंह जी को वोट करने की अपील करने आई हूं यह समूचा प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है नागौद विधानसभा क्षेत्र विकसित हो यहां का किसान नौजवान माताएं बहने सभी समृद्धि की राह पर आगे बढ़े इसके लिए जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नागेन्द्र श्री जी को अपना अमूल्य मत देकर इन्हें विजय बनाइए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया लेकिन गरीब की हालत कभी सुधरी नहीं लेकिन हमारी सरकार की नीतियों ने गरीबों की भलाई के लिए निरंतर काम किया है आने वाले समय में हर व्यक्ति के सिर पर पक्का छत होगा यह वादा किया है और इसे पूरा करेंगे सड़कों का जाल पूरे प्रदेश में फैला है युवाओं को कौशल विकास योजनाओं से जोड़ा गया है और लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे हर खेत तक पानी पहुंचे इसके लिए प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है और सिंचाई का रकबा भी बड़ा है। इसके पूर्व नागौद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि मैं नागौद की धरती में बरगी का पानी लाऊं और यहां के किसानों के खेतों तक बरगी का पानी पहुंचेगा जिससे जब किसान समृद्ध होगा आने वाले समय में क्षेत्र तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ेगाl