प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं ने सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के 50 वें एपिसोड का प्रसारण
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी एवं अन्य नेताओं ने रविवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। आकाशवाणी एवं अन्य चैनलों पर प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम का यह 50 वां एपिसोड था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेडियो जन-जन से जुड़ा संचार माध्यम है। प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में स्वच्छता, गरीबों के साथ भेदभाव, सेल्फी विथ डॉटर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सीधे वार्तालाप के अलावा 1800117800 पर संदेश भी भेजा जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी से अनेक भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा कई चैनल भी इसे प्रसारित करते हैं। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी इलेक्ट्रानिक चैनलों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह से दूर रहकर सभी के तथ्यों का स्वागत करना तथा अपने विचारों से सभी को अवगत कराना चाहिए। युवाओं से संवाद करना चाहिए और उनके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास भी करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी व सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री शांतिलाल लोढा, प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल, श्री मोहित शुक्ला सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।