प्रधानमंत्री ने जबलपुर सभा में कहा जिस नामदार नेता पर उसकी पार्टी विश्वास नही करती उस पर आप कैसे विश्वास करेंगे
जबलपुर। मप्र में चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिये नहीं बल्कि आप का वोट इस चुनाव में प्रदेश का भविष्य तय करने के लिये होगा उक्ताशय के उद्गार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए दिये।
श्री मोदी ने जबलपुर की 15 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी की इतना बताने की हिम्मत नही कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा उनके नेता पर उनकी पार्टी की विश्वास नहीं करती तो 28 तारीख को आप उन पर कैसे विश्वास करेंगे दूसरी तरफ भाजपा की सरकार ने पाई पाई और पल पल का हिसाब दिया है और जनता के हित के लिये अपने सपनों को आहूत करने वाली सरकार भाजपा भाजपा की है। एक तरफ 55 साल के कांग्रेस के शासन का काला चिट्ठा आपके सामने है और दूसरी तरफ शिवराज जी के 15 सालों का विकास आपके सामने है। आपको निर्णय करना है टूटी फूटी सड़के, बिजली के अभाव में अंधियारा, अस्पताल के अभाव में बीमारी और स्कूल कॉलेज के अभाव में शिक्षा हमें दोबारा चाहिये क्या ?
समाज उन्ही से अपेक्षा रखता है जो काम करते हैं
श्री मोदी ने कहा कि एक गलती सिर्फ एक चुनाव के नतीजों पर प्रभाव नहीं डालती बल्कि 55 सालों के कुशासन की भेंट चढ़ा देती है। जो काम करते हैं समाज भी उन्ही से अपेक्षा करता है आज जनता को भाजपा से अपेक्षाएं हैं क्योंकि जनता निठल्ले लोगों से अपेक्षा नही कर सकती और जो कुछ नहीं करते उनकी तरफ देश और परिवार भी नहीं देखता। श्री मोदी ने कहा प्ांचायत से पार्लियामेंट तक सभी कांग्रेस के कब्जे में थे और कोई राजनीतिक दल कहीं नहीं नजर आते थे और अब इतना परिवर्तन हुआ कि कांग्रेस को सारे प्रदेशो ंने अस्वीकार कर दिया। 40 सालों से उप्र में कांग्रेस का कोई नाम नही है, बिहार की जनता काग्रेस से त्रस्त हो गई कि उनको लालू मंजूर है पर कांग्रेस नहीं। बंगाल मे कांग्रेस का नामोनिशान नही बचा। उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे प्रदेशों में कांग्रेस का कोई नाम ही नही है। देश की जनता भाई-भाई के बीच खाई पैदा करने वाली कांग्रेस की राजनीति से उब चुकी है। भाईभतीजा वाद से तृस्त हो चुकी है। जब भी देष की जनता को मौका मिला है कांग्रेस को बाहर किया है। कांग्रेस पार्टी के लोगो का राजनीतिक चरित्र स्पष्ट हुआ है। कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति करती हैं वो कांग्रेस के लोग भाजपा के किसी भी नेता को कोई पद देकर भ्रमित करते हैं।
शिवराज जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ा
श्री मोदी ने कहा 15 साल से भाजपा ने शिवराज जी के नेतृत्व में प्रदेश में 10 गुना विकास किया है। राज्य की जीडीपी में 7 गुना बढ़ोत्तरी का काम भाजपा ने किया। राज्य की आमदनी 5 गुना बढ़ोत्तरी करने का काम शिवराज जी की सरकार ने किया है।इसीलिये इस बार हमें न दरबारी, न राजा और न महाराज चाहिये हमें एक बार फिर शिवराज चाहिये।श्री मोदी ने कहा आज के युग में आप मोबाइल के बिना नही रह सकते क्योंकि वह जीवन का हिस्सा बन गया है। जो सुविधाएं शहरों मे उपलब्ध होती थीं वह हमारे गांव में क्यों नही थी। 2010 से 2014 मैडम की सरकार थी जो दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलती थी उस समय गांवो ंमे ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम चल रहा था। उस समय 4 साल में 59 गांवों में ऑप्टिकल फॅाइबर लगाने का काम किया और मोदी ने 4 साल में 1 लाख से ज्यादा ऑप्टिकल फॅाइबर लगा दिये यदि कांग्रेस यह काम अपनी गति से करती तो यह कार्य 200 वर्षों में भी नहीं कर पाती। काम कैसे होता है यह हमने करके दिखाया है। 2014 के पहले जब मैडम की सरकार थी तब देश में मोबाइल बनाने वाली 2 फैक्ट्री थीं और हमने 4 साल में 125 मोबाइल बनाने की फैक्ट्रियां खोल ली है।
नामदार नेता बस नये वादे और नई बातें ही करते हैं
मोदी ने कहा कांग्रेस के नामदार नेताजी नये-नये वादे, नयी-नयी बातें करते रहते हैं। जबलपुर आयेंगे तो मेड इन जबलपुर, इन्दौर आयेंगे तो मेड इन इन्दौर, मंदसौर जायेंगे तो मेड इन मंदसौर मोबाइल बनाने के बात करेगे। उन्हें यह भी नही पता कि भारत मोबाइल एक्सपोर्ट करने वाला देश है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी एसी कोई बात का जिक्र नहीं है इससे समझ आता है कि जो पार्टी अपने ही एक नामदार को खुद सीरियस नही लेती उसे आप कैसे सीरियस ले सकते हैं। 2014 के पहले एलईडी बल्ब का प्रोजेक्ट आया और उस समय 300 से 400 रूपये का एलईडी बल्ब मिलता था हमने बिचौलियों को दूर किया, हमने ध्यान दिया और आज एलईडी बल्ब 40 रूपये में मिलता है। हमारे मप्र में 2 करोड़ एलईडी बल्ब लगे हैं उसका बिल 100 से 200 रूपये आता है। अकेले मप्र में एलईडी बल्ब लगाने से सालाना 900 करोड़ रूपये बच रहे हैं। काम कैसे करना चाहिये इसका यह जीता जागता उदाहरण है। हमारा सपना रहा है बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, किसान को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई, और जनता जनार्दन की सुनवाई इस पर हम कार्य कर रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खोले और मंहगी दवाई जनऔषधि केन्द्र में सीमित खर्च मे मिल जाती है। सारे कंपनियों के बिचौलिये नेताओं से मिले रहते थे हमने इन्हें सीमित किया। हृदय रोग के लिये 1 से 2 लाख में मिलने वाला स्टैंड अब 25 से 30 हजार रूपये में मिल रहा है। लोगों का 70 से 80 प्रतिशत पैसा बच रहा है जो उनके कल्याण में लग रहा है।
कांग्रेस ने किसानों को कर्ज में डुबा दिया था
2007 में कांग्रेस की सरकार थी और स्वामीनाथन कमीशन ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें किसानो के लिये लागत का डेढ़ गुना एमएसपी तय करने कहा गया लेकिन नामदार की सरकार ने यह नहीं किया यदि कमीशन रिपोर्ट का अमल किया होता और किसान को लागत का डेढ़ गुना लागत मूल्य दिया होता आज मेरे देश का कोई किसान कर्ज में डूबा हुआ नही होता। हमारी सरकार बनने के बाद हमने कमीशन की रिपोर्ट लागू दिया क्योंकि किसानो को कर्ज से बचाना हमारा हमारा कर्तव्य था । मप्र में कांग्रेस की सरकार किसानो को 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देते थे, कांग्रेस के राज्य में शिवराज जी ने जीरो प्रतिशत से कर्ज देना चालू किया फिर भी कांग्रेस के लोग झूठ बोलना और गुनाह करना ये दोनो कार्य ही करते हैं। श्री मोदी ने कहा भाजपा सरकार के पहले 55 सालों में बिजली उत्पादन 2900 मेगावाट हुआ करता था और शिवराज जी की सरकार में 18 हजार मेगावाट बिजली का मप्र में उत्पादन होने लगा और आज 24 घंटे बिजली उपलब्ध होती है। 25-30 साल के प्रदेश 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट हमने खोज निकाले और उन पर अमल किया। और आपके पदेश के गाडरवारा का सुपर पॉवर थर्मल प्रोजेक्ट भी इसी योजना में लगाया गया और उसमें हमने 12 हजार करोड़ भी खर्च किये।
जबलपुर बनेगा डिफेंंस मैन्यूफैक्चर का केन्द्र
हमने मेक इन इंडिया की योजना शुरू की है और भारत का नौजवान शस्त्र बनाने और सेना का काम भी कर सकता है इसके लिये हमने देश में डिफेस के क्षेत्र में कार्य करने का सोचा और आने वाले समय में आपका जबलपुर भी डिफेंंस मैन्यूफैक्चर का केन्द्र बनेगा। हमारा सपना है कि जबलपुर के साथ मप्र के साथ शहरों को स्मार्टसिटी बनाया जाये और आने वाले 5 सालों में 23 हजार करोड़ रूपये इन शहरों में विकास के लिये हम खर्च करेंगे आने वाले समय में जबलपुर की आनबानशान पूरे देश और देश के बाहर दिखाई देगी। श्री मोदी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा लगातार अनेको लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। अंतिम चुनाव सभा मप्र की जनता शिवराज जी की सरकार बनाने के लिये कृतसंकल्प है। आपने कांग्रेस के मामा जिनमें इटली के क्वात्रिकोची और भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन थे और दूसरी तरफ भाजपा के शिवराज मामा जिन्होने पूरे प्रदेश में लाडलियो का लक्ष्मी बनाया है।
श्री मोदी ने जनता का आहवान करते हुए कहा कि जबलपुर की इस सभा से मप्र में मेरा चुनावी प्रचार खत्म हो रहा है और आज जबलपुर से मैं पूरी प्रदेश की जनता से अनुरोध करता हूँ कि प्रदेश 15 सालों में आगे आकर खड़ा हुआ है अब इसे हमें जम्प कराना है। प्रदेश में फिर से 55 सालों के कुशासन वाले दिन फिर फिर न आयें इसके लिये आने वाली 28 तारीख को कमल का बटन दबाइये और पुनः भाजपा की सरकार बनाइये।